चूरू. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार जिला परिषद सभागार में सांसद राहुल कस्वा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सांसद राहुल कस्वा स्वास्थ्य और बिजली विभाग के अधिकारियों के कार्य से नाखुश दिखे.
बता दें कि बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य और सड़क के मुद्दों पर सांसद कस्वा ने बैठक में आए जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों के कार्य से असंतुष्टि जाहिर करते हुए उन्हें फटकार लगाई और कहा कि हम चूरू को टीबी मुक्त करने की और लग रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसको बट्टा लगाने में लगे हैं.
उन्होंने कहा कि जिले में दूसरे राज्यों से आने वाले सालासर जाने वाले पदयात्रियों की भीड़ सड़कों पर लगी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से सड़कों पर एक भी चिकित्सा कैंप या एम्बुलेंस नहीं लगाई गई. उन्होंने कहा कि अगर इन पदयात्रियों की सुरक्षा की बात करें तो पुलिस गम्भीर नहीं है. सालासर जाने वाले रास्तों पर पुलिस की एक भी गाड़ी नहीं दिख रही है.
ये भी पढे़ं: टोंक के मालपुरा में लगा कर्फ्यू, विधायक ने कहा- गैर-जिम्मेदाराना अफसरों को संस्पेंड करना चाहिए
सांसद राहुल कस्वा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वीसीआर तो बहुत भरी और पेनॉल्टी भी लगाई, लेकिन इसके बावजूद भी लोसेज नहीं रोक पा रहे हैं. कस्वा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि आप पेनल्टी लगा रहे हो तो क्या इससे बिजली चोरी रोक पाए. कस्वा ने कहा कि वीसीआर भरने से बिजली चोरी नहीं रुकेगी, सिस्टम को चेंज करने की दरकार है.