ETV Bharat / state

कांग्रेस डूबता जहाज है और डूबते जहाज से चूहे पहले कूदकर भागते हैंः राजेंद्र राठौड़

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:26 AM IST

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर अपने ही नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और जब जहाज डूबता है तो चूहे पहले कूद कूदकर बाहर निकलते हैं. इसीलिए विद्रोह के स्वर उठ रहे हैं और निश्चित तौर पर कांग्रेस कब खंडित हो जाए इस देश के राजनीतिक नक्शे से यह घटना कभी भी घटित हो सकती है.

BJP Leader Rajendra Rathore, राजेंद्र राठौड़
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

चूरू. राजस्थान विधानसभा में उपेनता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. राठौड़ ने ना सिर्फ जिला कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है बल्कि बिहार चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृव पर पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओ द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राठौड़ ने कहा कि जिले की कांग्रेस धन्ना सेठों की तिजोरी में जाकर बैठ गई है. चूरू में एक ही परिवार के पिता और पुत्र ने लगातार पांच बार एमएलए और एमपी के चुनाव लड़ लिए. राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सारे कार्यकर्ताओ को दरकिनार करके पार्टी पर जिस प्रकार का कब्जा बड़े लोगों द्वारा जमाया गया है एक ही परिवार के द्वारा ये लोकतंत्र को कमजोर करने की बात है.

यह भी पढ़ेंः बिना मास्क पहने बिंदोरी निकाल रहे दूल्हे का घोड़ी पर ही कट गया चालान

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति हमेशा परिवारवाद की रही है. कांग्रेस की संस्कृति के अनुसार ही यह हो रहा है, जो पार्टी के लिए दुर्भाग्य है. देश के राजनीतिक नक्शे से कांग्रेस कभी भी खंडित हो सकती है. बिहार चुनाव में हार के बाद जिस प्रकार कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए जा रहे हैं उसे लेकर भी राठौड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस का कुनबा पूरे देश मे बिखर रहा है. लोकतंत्र में कांग्रेस को लोगों ने वोट की चोट से किनारे कर दिया और अब लगातार शीर्ष नेतृत्व पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Railway ने कैंसिल की 12 फेस्टिवल Special Train, देखें पूरी लिस्ट

राठौड़ ने कहा कि यह डूबता हुआ जहाज है और जब जहाज डूबता है तो चूहे पहले कूद कूदकर बाहर निकलते हैं. इसीलिए विद्रोह के स्वर उठ रहे हैं और निश्चित तौर पर कांग्रेस कब खंडित हो जाए इस देश के राजनीतिक नक्शे से यह घटना कभी भी घटित हो सकती है.

चूरू. राजस्थान विधानसभा में उपेनता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. राठौड़ ने ना सिर्फ जिला कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है बल्कि बिहार चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृव पर पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओ द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राठौड़ ने कहा कि जिले की कांग्रेस धन्ना सेठों की तिजोरी में जाकर बैठ गई है. चूरू में एक ही परिवार के पिता और पुत्र ने लगातार पांच बार एमएलए और एमपी के चुनाव लड़ लिए. राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सारे कार्यकर्ताओ को दरकिनार करके पार्टी पर जिस प्रकार का कब्जा बड़े लोगों द्वारा जमाया गया है एक ही परिवार के द्वारा ये लोकतंत्र को कमजोर करने की बात है.

यह भी पढ़ेंः बिना मास्क पहने बिंदोरी निकाल रहे दूल्हे का घोड़ी पर ही कट गया चालान

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति हमेशा परिवारवाद की रही है. कांग्रेस की संस्कृति के अनुसार ही यह हो रहा है, जो पार्टी के लिए दुर्भाग्य है. देश के राजनीतिक नक्शे से कांग्रेस कभी भी खंडित हो सकती है. बिहार चुनाव में हार के बाद जिस प्रकार कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए जा रहे हैं उसे लेकर भी राठौड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस का कुनबा पूरे देश मे बिखर रहा है. लोकतंत्र में कांग्रेस को लोगों ने वोट की चोट से किनारे कर दिया और अब लगातार शीर्ष नेतृत्व पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Railway ने कैंसिल की 12 फेस्टिवल Special Train, देखें पूरी लिस्ट

राठौड़ ने कहा कि यह डूबता हुआ जहाज है और जब जहाज डूबता है तो चूहे पहले कूद कूदकर बाहर निकलते हैं. इसीलिए विद्रोह के स्वर उठ रहे हैं और निश्चित तौर पर कांग्रेस कब खंडित हो जाए इस देश के राजनीतिक नक्शे से यह घटना कभी भी घटित हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.