ETV Bharat / state

चूरू: शिक्षक बेटे की मौत के बाद डिप्रेशन में आकर पिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो दिन से था लापता - डूंगरपुर में सड़क हादसा

चूरू में शिक्षक बेटे की मौत के बाद अवसाद में चल रहे पिता ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया है. वहीं डूंगरपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल हो गए. घायल युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि कनवास में एक युवक का शव मिला है.

churu news, man commits suicide
शिक्षक बेटे की मौत के बाद अवसाद में चल रहे पिता ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:11 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय की उस्मानाबाद कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बीहड़ में पेड़ से लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव की शिनाख्ती का प्रयास किया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

शिक्षक बेटे की मौत के बाद अवसाद में चल रहे पिता ने की खुदकुशी

शव की शिनाख्त बरडादास भामाशी के 55 वर्षीय मंगल सिंह के रूप में हुई है. कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि व्यक्ति घर से पिछले दो दिनों से लापता था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक के बड़े बेटे ने कुछ समय पहले सुसाइड कर ली थी, जो सेकेंड ग्रेड अध्यापक था, जिसकी मौत के बाद से मंगल सिंह अवसाद में चल रहा था. बरहाल पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के घड़माला गांव के पास दो बाइक आपस में टकरा गई. हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार संचिया गांव निवासी 23 वर्षीय भिखालाल वरहात बाइक पर मालमाथा से गुंदलारा की ओर जा रहा था. इस दौरान घड़माला गांव के पास उसकी बाइक सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से टकरा गई. हादसा इतना गंभीर था कि भीखालाल और अन्य बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

bike rider death in dungarpur
डूंगरपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया

वहीं डूंगरपुर अस्पताल में भीखालाल की उपचार के दौरान मौत हो गई. अन्य बाइक सवार एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पंहुच गए और बेटे को मृत हालात में देखकर फूट-फुटकर रोने लगे. इधर सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कनवास में मिला युवक का शव

कनवास कस्बे में रामनगर की टापरिया में एक युवक का उसके मकान के समीप शव मिला है. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि शिवराज पुत्र देवीलाल भील उम्र 26 वर्ष निवासी कोलाना हाल मुकाम कनवास कस्बे में रामनगर टापरिया में रहता है. गुरुवार रात को अज्ञात व्यक्ति देवीलाल को मारकर उसके मकान के समीप पटककर फरार हो गया. परिजनों को गुरुवार सुबह पता चलने के बाद पुलिस थाने में सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

dead body found in kanwas
कनवास में मिला युवक का शव

मृतक के मामा बुद्धि प्रकाश भील ने बताया कि गुरुवार रात को 3 बजे करीब अज्ञात व्यक्ति शव को मकान के समीप पटक कर भाग गए. युवक के सिर में गहरी चोट लगी हुई थी, जिसका मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

चूरू. जिला मुख्यालय की उस्मानाबाद कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बीहड़ में पेड़ से लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव की शिनाख्ती का प्रयास किया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

शिक्षक बेटे की मौत के बाद अवसाद में चल रहे पिता ने की खुदकुशी

शव की शिनाख्त बरडादास भामाशी के 55 वर्षीय मंगल सिंह के रूप में हुई है. कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि व्यक्ति घर से पिछले दो दिनों से लापता था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक के बड़े बेटे ने कुछ समय पहले सुसाइड कर ली थी, जो सेकेंड ग्रेड अध्यापक था, जिसकी मौत के बाद से मंगल सिंह अवसाद में चल रहा था. बरहाल पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के घड़माला गांव के पास दो बाइक आपस में टकरा गई. हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार संचिया गांव निवासी 23 वर्षीय भिखालाल वरहात बाइक पर मालमाथा से गुंदलारा की ओर जा रहा था. इस दौरान घड़माला गांव के पास उसकी बाइक सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से टकरा गई. हादसा इतना गंभीर था कि भीखालाल और अन्य बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

bike rider death in dungarpur
डूंगरपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया

वहीं डूंगरपुर अस्पताल में भीखालाल की उपचार के दौरान मौत हो गई. अन्य बाइक सवार एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पंहुच गए और बेटे को मृत हालात में देखकर फूट-फुटकर रोने लगे. इधर सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कनवास में मिला युवक का शव

कनवास कस्बे में रामनगर की टापरिया में एक युवक का उसके मकान के समीप शव मिला है. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि शिवराज पुत्र देवीलाल भील उम्र 26 वर्ष निवासी कोलाना हाल मुकाम कनवास कस्बे में रामनगर टापरिया में रहता है. गुरुवार रात को अज्ञात व्यक्ति देवीलाल को मारकर उसके मकान के समीप पटककर फरार हो गया. परिजनों को गुरुवार सुबह पता चलने के बाद पुलिस थाने में सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

dead body found in kanwas
कनवास में मिला युवक का शव

मृतक के मामा बुद्धि प्रकाश भील ने बताया कि गुरुवार रात को 3 बजे करीब अज्ञात व्यक्ति शव को मकान के समीप पटक कर भाग गए. युवक के सिर में गहरी चोट लगी हुई थी, जिसका मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.