ETV Bharat / state

चूरू जिले में पुनः सीमांकन की मांग हुई तेज, सड़कों पर उतरे ग्रामीण - पुनः सीमांकन मांग चूरू

सात पंचायत समितियां और 296 ग्राम पंचायतों वाले चूरू जिले में कई जगह पुनसीमाकन की मांग तेज हो चुकी है. राजगढ़ तहसील के गांव ददरेवा और सेउवा के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर सड़को पर उतरे हैं. इनकी मांग है कि इनका पंचायत मुख्यालय राजगढ़ रखते हुए इन्हें सिधमुख से हटाकर राजगढ़ में जोड़ा जाए.

Re-demarcation demand Churu, पुनः सीमांकन मांग चूरू
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 5:12 AM IST

चूरू. सरकार से 42 नई ग्राम पंचायतों के गठन को मंजूरी मिलने के बाद सात पंचायत समितियां और 296 ग्राम पंचायतों वाले चूरू जिले में कई जगह पुनसीमाकन की मांग तेज हो गई है. बुधवार को जिले की राजगढ़ तहसील के गांव ददरेवा और सेउवा के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए और कलेक्ट्रेट के सामने सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया.

चूरू जिले में पुनः सीमांकन की मांग हुई तेज

पढ़ें- अलवर: अवैध बजरी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त

5 गांवों के ग्रामीणों की मांग है कि इनका पंचायत मुख्यालय राजगढ़ रखते हुए इन्हें सिधमुख से हटाकर राजगढ़ में जोड़ा जाए ग्रामीणों का कहना है कि पटवार हल्का ददरेवा राजगढ़ से महज 16 किलोमीटर दूर है जबकि सिधमुख 51 किलोमीटर दूर है इसके अलावा ददरेवा सर्किल के गांवों को अभी तक सिधमुख सड़क मार्ग से भी नहीं जोड़ा गया है. इसलिए आवागमन की परेशानी से ग्रामीणों को रूबरू होना पड़ेगा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे.

चूरू. सरकार से 42 नई ग्राम पंचायतों के गठन को मंजूरी मिलने के बाद सात पंचायत समितियां और 296 ग्राम पंचायतों वाले चूरू जिले में कई जगह पुनसीमाकन की मांग तेज हो गई है. बुधवार को जिले की राजगढ़ तहसील के गांव ददरेवा और सेउवा के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए और कलेक्ट्रेट के सामने सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया.

चूरू जिले में पुनः सीमांकन की मांग हुई तेज

पढ़ें- अलवर: अवैध बजरी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त

5 गांवों के ग्रामीणों की मांग है कि इनका पंचायत मुख्यालय राजगढ़ रखते हुए इन्हें सिधमुख से हटाकर राजगढ़ में जोड़ा जाए ग्रामीणों का कहना है कि पटवार हल्का ददरेवा राजगढ़ से महज 16 किलोमीटर दूर है जबकि सिधमुख 51 किलोमीटर दूर है इसके अलावा ददरेवा सर्किल के गांवों को अभी तक सिधमुख सड़क मार्ग से भी नहीं जोड़ा गया है. इसलिए आवागमन की परेशानी से ग्रामीणों को रूबरू होना पड़ेगा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे.

Intro:चूरू_सात पंचायत समितियां और 296 ग्राम पंचायतों वाले चूरू जिले में कई जगह पुनसीमाकन की मांग हुई तेज.राजगढ़ तहसील के गांव ददरेवा और सेउवा के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर उतरे सड़को पर.5 गांवों के इन ग्रामीणों की मांग है कि इनका पंचायत मुख्यालय राजगढ़ रखते हुए इन्हें सिधमुख से हटाकर राजगढ़ में जोड़ा जाए।


Body:सरकार से 42 नई ग्राम पंचायतों के गठन को मंजूरी मिलने के बाद सात पंचायत समितियां और 296 ग्राम पंचायतों वाले चूरू जिले में कई जगह पुनसीमाकन की मांग तेज हो गई है. बुधवार को जिले की राजगढ़ तहसील के गांव ददरेवा और सेउवा के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए और कलेक्ट्रेट के सामने सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया।





Conclusion:5 गांवों के ग्रामीणों की मांग है कि इनका पंचायत मुख्यालय राजगढ़ रखते हुए इन्हें सिधमुख से हटाकर राजगढ़ में जोड़ा जाए ग्रामीणों का कहना है कि पटवार हल्का ददरेवा राजगढ़ से महज 16 किलोमीटर दूर है जबकि सिधमुख 51 किलोमीटर दूर है इसके अलावा ददरेवा सर्किल के गांवों को अभी तक सिधमुख सड़क मार्ग से भी नहीं जोड़ा गया है इसलिए आवागमन की परेशानी से ग्रामीणों को रूबरू होना पड़ेगा ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो हम आंदोलन करेंगे

बाईट_निर्मल प्रजापत,ग्रामीण

बाईट_आनन्द कुमार, ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.