चूरू. जिले के ग्रीन जोन में आने के साथ ही नगर परिषद ने जिला मुख्यालय पर व्यापारियों को बाजार में तीन दिन दाईं और तीन दिन बाईं साइड की दुकान खोलने के निर्देश दिए थे. दुकानदारों ने इसे अव्यवहारिक बताते हुए इस व्यवस्था को बदलने की मांग की हैं. इसी संबंध में सोमवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और एसडीएम के बीच एक वार्ता हुई.
एसडीएम अवि गर्ग ने व्यापारियों के सुझावों पर विचार-विमर्श करने का आश्वासन दिया. दरअसल व्यापारियों का कहना था कि तीन-तीन दिन के रोटेशन के बजाय इस रोटेशन को एक-एक दिन का किया जाए या दुकान खोलने के समय को कम कर दिया जाएं.
पढ़ेंः नागौर: मनरेगा कार्यों के लिए सरकार से मिली मंजूरी, 31 हजार 404 श्रमिकों को मिलेगा फायदा
व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि दुकान खोलने का सुबह आठ से शाम छह बजे के बजाय सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक का कर दिया जाए, लेकिन इस टाइम सभी दुकानें खुली रखने की छूट दी जाए. इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद, गढ़ चौराहा और सुभाष चौक इलाके के व्यापारी मौजूद थे.
व्यापारियों नहीं रखे यह प्रस्ताव
एसडीम के साथ हुई वार्ता में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने दुकान खोलने के मौजूदा समय में परिवर्तन करने को लेकर दो प्रस्ताव रखे. दुकानदारों ने प्रस्ताव दिया कि या तो तीन दिन के स्थान पर एक-एक दिन के रोटेशन में दुकानें खोलने की अनुमति दे दी जाए या फिर सुबह आठ से शाम छह बजे तक के समय को सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक कर दिया जाए. लेकिन इस दौरान दोनों तरफ की सभी दुकानों को खुला रखने की छूट दी जाए.
पढ़ेंः Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार
ग्रीन जोन में आने पर चूरू में दुकानदारों को तीन-तीन दिन के रोटेशन से दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी. अब इनकी ओर से दो प्रस्ताव लाए गए हैं, जिन पर विस्तार से कलेक्टर के साथ चर्चा की जाएगी. उसके बाद में निर्णय लिया जाएगा.