ETV Bharat / state

Churu News : कुंड में तीन बच्चों संग विवाहिता का मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - शव कुंड में तैरते मिले

चूरू में एक विवाहिता और उसकी तीन संतानों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. चारों शव रविवार को कुंड में तैरते मिले, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Dead bodies of married woman and three children
Dead bodies of married woman and three children
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2023, 3:16 PM IST

डीवाईएसपी सतपाल सिंह

चूरू. जिले के रतनगढ़ तहसील के ग्राम मैणासर में रविवार को एक 32 वर्षीय विवाहिता और उसकी तीन संतानों के शव कुंड में तैरते मिले. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कुंड से बाहर निकलवाया गया. उसके बाद शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर की 32 वर्षीय मंजू मेघवाल अपने तीन बच्चों के साथ सास को यह कहकर खेत से निकली थी कि वो सब्जी लेकर आ रही है, लेकिन जब वो काफी देर तक घर नहीं लौटी तो सास खेत आई, जहां कुंड का दरवाजा खुला था.

वहीं, कुंड में 32 वर्षीय बहू मंजू के साथ ही उसकी 10 वर्षीय बेटी आरती, सात वर्षीय सुलोचना और चार वर्षीय बेटे विकास का शव पानी में तैरता मिला. घटना की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ आई और ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी. इस पर डीवाईएसपी सतपाल सिंह और सीआई सुभाष बिजारणियां पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किए. फिलहाल, पुलिस ने चारों शवों को कुंड से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : बांसवाड़ा में 9 माह की बेटी की हत्या कर विवाहिता ने की खुदकुशी, खेत पर बने झोपड़ी में मिले शव

हालांकि, अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. डीवाईएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को विवाहिता का पति पेमाराम मेघवाल विदेश चला गया था. वहीं, अब मंगलवार को परिजनों की रिपोर्ट के बाद पीहर पक्ष की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

डीवाईएसपी सतपाल सिंह

चूरू. जिले के रतनगढ़ तहसील के ग्राम मैणासर में रविवार को एक 32 वर्षीय विवाहिता और उसकी तीन संतानों के शव कुंड में तैरते मिले. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कुंड से बाहर निकलवाया गया. उसके बाद शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर की 32 वर्षीय मंजू मेघवाल अपने तीन बच्चों के साथ सास को यह कहकर खेत से निकली थी कि वो सब्जी लेकर आ रही है, लेकिन जब वो काफी देर तक घर नहीं लौटी तो सास खेत आई, जहां कुंड का दरवाजा खुला था.

वहीं, कुंड में 32 वर्षीय बहू मंजू के साथ ही उसकी 10 वर्षीय बेटी आरती, सात वर्षीय सुलोचना और चार वर्षीय बेटे विकास का शव पानी में तैरता मिला. घटना की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ आई और ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी. इस पर डीवाईएसपी सतपाल सिंह और सीआई सुभाष बिजारणियां पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किए. फिलहाल, पुलिस ने चारों शवों को कुंड से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : बांसवाड़ा में 9 माह की बेटी की हत्या कर विवाहिता ने की खुदकुशी, खेत पर बने झोपड़ी में मिले शव

हालांकि, अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. डीवाईएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को विवाहिता का पति पेमाराम मेघवाल विदेश चला गया था. वहीं, अब मंगलवार को परिजनों की रिपोर्ट के बाद पीहर पक्ष की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.