चूरू. जिला मुख्यालय के श्याम सिनेमा हॉल के पीछे शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब कंदोई सदन में तैनात चौकीदार का शव रसोई घर में फंदे से झूलता हुआ मिला. सुचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि मृतक युवक 30 वर्षीय मुकेश दास स्वामी पिछले ढाई साल से कंदोई सदन में चौकीदारी का काम कर रहा था. मृतक युवक जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव खासोली का निवासी है.
मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शव का राजकीय भर्तियां अस्पताल की मोर्चरी में चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ेंः लॉकडाउनः पार्सल स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में किया गया विस्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंदोई सदन के मालिक मुंबई में रहते हैं मुंबई में ही सदन मालिक का व्यवसाय हैं, पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की है. वहीं पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.