चूरू. जिला मुख्यालय पर कर्फ्यू के 8वें दिन भी व्यापक असर देखने को मिला. सूनसान सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात दिखाई दी, तो सूनसान सड़कों पर दिनभर पुलिस गश्त की गाड़ियां दौड़ती नजर आयी. चूरू और सरदारशहर में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां जिला प्रसाशन ने आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लगाया है.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
लोग भी कोविड-19 की दहशत के बीच घरों में ही कैद रहे. यहां कर्फ्यू की सख्ताई से पालना करवाने के लिए पुलिस की 7 अलग-अलग टीमों ने मोर्चा संभाल रखा है. वहीं जमात से जुड़े कोरोना पॉजिटिव लोगों के मिलने के स्थान पर पुलिस ड्रॉन कैमरे की सहायता से निगरानी रख रही है. बंद और कर्फ्यू का असर शहर की गली-मोहल्ले में भी देखने को मिला.
चूरू और सरदारशहर में सिवाय मेडिकल सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद देखे गए. वहीं कर्फ्यू में लोगों को जरूरी सामान के लिए परेशानी ना हो इसलिए जिला प्रशासन ने यहां राशन वितरण के लिए मोबाइल वैन की भी सुविधा लोगों को दी है.
पढ़ें: जयपुर का रामगंज क्षेत्र बना CORONA का एपीसेंटर, सरकार ने तैयार किया ये एक्शन प्लान
आवश्यकता अनुसार उपभोक्ता फोन पर आर्डर कर सामान घर बैठे मंगवा सकता है तो सब्जी के ठेले भी घर-घर जाकर सब्जी बेच सकते हैं. शहर के मुख्य चौक चौराहों पर तैनात पुलिस सख्ती के साथ कर्फ्यू का पालन करवा रही है, जिसके तहत अगर कोई बेवजह सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो पुलिस वाहन को सीज करने की कार्रवाई कर रही है.