चूरू. पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषदों और पंचायत समिति सदस्यों के लिए आज निर्वाचन हुआ. चूरू और तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान के लिए उत्साह देखा गया. दोनों क्षेत्रों में 64 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. चूरू पंचायत समिति क्षेत्र में 64.88 प्रतिशत और तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में 65.22 प्रतिशत मतदान हुआ. दोनों पंचायत समितियों के कुल 2 लाख 84 हजार 248 में से 1 लाख 84 हजार 892 मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
मतदान बूथों का निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे और एसपी परिस देशमुख ने चूरू और तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने ग्राम घंटेल, सोमासी, कोटवाद ताल, तोगावास, बूचावास, भालेरी, सात्यू और राजपुरा में मतदान बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया.
पढ़ेंः दौसाः कांग्रेस और भाजपा ने नहीं दिए प्रत्याशियों को सिंबल
मतगणना 8 दिसंबर को राजकीय लोहिया कॉलेज में होगी
जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू में होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के गावंडे ने बताया कि पहले पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए मतदान की मतदान केन्द्रवार मतगणना की जाएगी.