चूरू. चूरू जिले में बीते 22 दिनों में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आय है. जिसके तहत चूरु अब कोरोना वायरस को लेकर ग्रीन जोन में है. इसके बावजूद भी चिकित्सा विभाग लगातार संदिग्दों के सैंपल ले रही है. ताकि कोविड 19 के संक्रमण की चेन दोबारा ना बने और अगर कोई नया रोगी है तो चिकित्सा विभाग को तुरंत पता चल जाए.
वहीं इसके तहत चूरू शहर में पिछले 5 दिनों में 386 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसके बाद अब चिकित्सा विभाग की नजर देश के विभिन्न राज्यों से लौटे प्रवासियों पर है. अब शहर में संदिग्धों की सैम्पलिंग चूरू बीसीएमओ एहसान गौरी के नेतृत्व में की जा रही है. जिसमें रविवार को चूरू शहर में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए 106 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. और संदिग्ध पाए जाने पर 24 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. बता दें की इन 24 लोगों में सबसे ज्यादा 12 लोग गुजरात से, 10 लोग कोलकाता से तो दो लोग महाराष्ट्र से चूरू लौटे हैं.
ये पढ़ें- चूरू: बहानेबाजों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख किया अख्तियार, लॉकडाउन में बेवजह निकले तो होगी कार्रवाई
चूरू मेडिकल कॉलेज लैब के 109 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार
चूरू मेडिकल कॉलेज को भी अब कोविड-19 की जांच के लिए अधिकृत कर दिया गया है. चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से 109 नमूनों की जांच रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज को शनिवार को भेज दी गई थी. हालांकि इन 109 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. इसके पीछे वजह डाटा एंट्री ऑपरेटर नहीं होना बताया जा रहा है. इससे पहले बीकानेर भेजी गई 112 सैंपल की रिपोर्ट कल नेगेटिव आई थी.