ETV Bharat / state

राहत की खबरः चूरू में 22 दिन बाद भी कोरोना का नया मामला नहीं...प्रशासन की प्रवासियों पर नजर

चूरू जिले में पिछले 22 दिनों में कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है. जिसके बाद जिले को ग्रीन जाने कर दिया गया है. वहीं चिकित्सा विभाग दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों की लगातार स्क्रीनिंग कर रहा है.

चूरू न्यूज़,  २२ दिनों में नहीं नया केस,  कोरोना अपडेट,  सैंपलिंग जारी,  प्रवासियों पर नज़र,  लगातार स्क्रीनिंग,  Churu News,  New case not in 22 days,  Corona update
२२ दिनों में नहीं नया केस
author img

By

Published : May 4, 2020, 8:35 AM IST

चूरू. चूरू जिले में बीते 22 दिनों में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आय है. जिसके तहत चूरु अब कोरोना वायरस को लेकर ग्रीन जोन में है. इसके बावजूद भी चिकित्सा विभाग लगातार संदिग्दों के सैंपल ले रही है. ताकि कोविड 19 के संक्रमण की चेन दोबारा ना बने और अगर कोई नया रोगी है तो चिकित्सा विभाग को तुरंत पता चल जाए.

चूरू न्यूज़,  २२ दिनों में नहीं नया केस,  कोरोना अपडेट,  सैंपलिंग जारी,  प्रवासियों पर नज़र,  लगातार स्क्रीनिंग,  Churu News,  New case not in 22 days,  Corona update
२२ दिनों में नहीं नया केस

वहीं इसके तहत चूरू शहर में पिछले 5 दिनों में 386 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसके बाद अब चिकित्सा विभाग की नजर देश के विभिन्न राज्यों से लौटे प्रवासियों पर है. अब शहर में संदिग्धों की सैम्पलिंग चूरू बीसीएमओ एहसान गौरी के नेतृत्व में की जा रही है. जिसमें रविवार को चूरू शहर में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए 106 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. और संदिग्ध पाए जाने पर 24 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. बता दें की इन 24 लोगों में सबसे ज्यादा 12 लोग गुजरात से, 10 लोग कोलकाता से तो दो लोग महाराष्ट्र से चूरू लौटे हैं.

ये पढ़ें- चूरू: बहानेबाजों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख किया अख्तियार, लॉकडाउन में बेवजह निकले तो होगी कार्रवाई

चूरू मेडिकल कॉलेज लैब के 109 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार

चूरू मेडिकल कॉलेज को भी अब कोविड-19 की जांच के लिए अधिकृत कर दिया गया है. चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से 109 नमूनों की जांच रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज को शनिवार को भेज दी गई थी. हालांकि इन 109 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. इसके पीछे वजह डाटा एंट्री ऑपरेटर नहीं होना बताया जा रहा है. इससे पहले बीकानेर भेजी गई 112 सैंपल की रिपोर्ट कल नेगेटिव आई थी.

चूरू. चूरू जिले में बीते 22 दिनों में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आय है. जिसके तहत चूरु अब कोरोना वायरस को लेकर ग्रीन जोन में है. इसके बावजूद भी चिकित्सा विभाग लगातार संदिग्दों के सैंपल ले रही है. ताकि कोविड 19 के संक्रमण की चेन दोबारा ना बने और अगर कोई नया रोगी है तो चिकित्सा विभाग को तुरंत पता चल जाए.

चूरू न्यूज़,  २२ दिनों में नहीं नया केस,  कोरोना अपडेट,  सैंपलिंग जारी,  प्रवासियों पर नज़र,  लगातार स्क्रीनिंग,  Churu News,  New case not in 22 days,  Corona update
२२ दिनों में नहीं नया केस

वहीं इसके तहत चूरू शहर में पिछले 5 दिनों में 386 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसके बाद अब चिकित्सा विभाग की नजर देश के विभिन्न राज्यों से लौटे प्रवासियों पर है. अब शहर में संदिग्धों की सैम्पलिंग चूरू बीसीएमओ एहसान गौरी के नेतृत्व में की जा रही है. जिसमें रविवार को चूरू शहर में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए 106 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. और संदिग्ध पाए जाने पर 24 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. बता दें की इन 24 लोगों में सबसे ज्यादा 12 लोग गुजरात से, 10 लोग कोलकाता से तो दो लोग महाराष्ट्र से चूरू लौटे हैं.

ये पढ़ें- चूरू: बहानेबाजों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख किया अख्तियार, लॉकडाउन में बेवजह निकले तो होगी कार्रवाई

चूरू मेडिकल कॉलेज लैब के 109 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार

चूरू मेडिकल कॉलेज को भी अब कोविड-19 की जांच के लिए अधिकृत कर दिया गया है. चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से 109 नमूनों की जांच रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज को शनिवार को भेज दी गई थी. हालांकि इन 109 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. इसके पीछे वजह डाटा एंट्री ऑपरेटर नहीं होना बताया जा रहा है. इससे पहले बीकानेर भेजी गई 112 सैंपल की रिपोर्ट कल नेगेटिव आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.