चूरू. लॉकडाउन और कर्फ्यू में बहानेबाजों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस बेवजह सड़क पर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि अक्सर लोग ये कहकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते हैं कि बैंक या किसी काम से जा रहे हैं, लेकिन संडे का दिन होने के बावजूद कुछ लोग छुट्टी के दिन भी निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है.
जिला मुख्यालय पर कर्फ्यू का एक महीना बीत गया कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश भर में जहां लॉकडाउन लगाया है और लोगों को घरों में रहने की नसीहत भी दी जा रही है. चूरू में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए यहां जिला प्रसाशन ने 1 अप्रैल की रात एक आदेश जारी कर यहां कर्फ्यू लगा दिया था.
इसके बाद से ही यहां पुलिस ने गश्त बढ़ा दी और बेवजह घूमने वालों और तफरी करने वालो को सबक सिखाना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के डर से लोग खाकी को ही गुमराह करते हुए यह कह देते हैं कि वह बैंक जा रहे हैं या जरूरी किसी काम से. ऐसे बहानेबाजों के खिलाफ पुलिस ने रविवार के दिन को चुन लिया और इस दिन शहर के अलग अलग जगहों पर नाके लगा सड़कों पर निकलने वाले लोगों को रोकना शुरू कर दिया है.
शहर कोतवाल ने बताया कि संडे के दिन लोगों का ये बहाना नहीं चलेगा कि बैंक जा रहे हैं या पोस्ट ऑफिस अब तफरी करने वाले ऐसे लोगों के वाहन सीज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें कोविड-19 को लेकर जारी हुई एडवाइजरी की पालना करने को कहा जा रहा है.