चूरू. जिले में बुधवार को तीन नए कोविड 19 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से दो व्यक्ति सरदारशहर तहसील से हैं. एक पॉजिटिव मिला व्यक्ति सुजानगढ़ से है. तीनों ही प्रवासी हैं और तीनों ही पहले से ही क्वॉरेंटाइन में हैं. ऐसे में सामुदायिक संक्रमण का खतरा नहीं है. जिले में लगातार दूसरे दिन भी तीन पॉजिटिव सामने आए. एक दिन पहले मंगलवार को भी तीन कोविड 19 पॉजिटिव मिले थे.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि एक व्यक्ति साडासर (सरदारशहर) का है, जो कि दिल्ली से लौटा है. एक व्यक्ति सवाई छोटी, सरदारशहर का है, यह पुणे से लौटा प्रवासी है. सोनियासर, सुजानगढ़ का व्यक्ति महाराष्ट्र से लौटा है. चिकित्सा विभाग की टीमों ने संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों की जानकारी जुटाने में लग गया है. जिला प्रशासन भी अलर्ट है.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला
जिले में दो दिन में छह नए पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन राहत की खबर भी है कि एक दिन पहले ही 13 व्यक्ति जो कि पॉजिटिव थे. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में कुल पॉजिटिव व्यक्तियों का आंकड़ा 52 तक पहुंच गया है. हालांकि इनमें से 14 व्यक्ति ठीक भी हो चुके हैं.
आठ मई के बाद जो पॉजिटिव मामले मिले हैं, वह ज्यादातर प्रवासी हैं और पहले से ही संस्थागत क्वॉरेंटाइन में हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सामुदायिक संक्रमण का खतरा कम है. हालांकि चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.
पढ़ेंः लॉकडाउन की वजह से बढ़ेगा खरीफ फसल की बुवाई का रकबा, खाद और बीज को लेकर ये है प्लान
जिले का तारानगर ब्लॉक ग्रीन जोन में
चूरू जिले में तारानगर को छोड़कर सभी ब्लॉक में कोविड 19 के पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में जिले का तारानगर ब्लॉक ग्रीन जोन में है.