चूरू. कोरोना पॉजिटिव बाल अपचारी गार्ड की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और चिकित्सा विभाग के हाथ पांव फूल गए. बता दें कि बाइक चोरी के मामले में सुजानगढ़ पुलिस ने बाल अपचारी को निरुद्ध किया था. जिसके बाद उसके कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां से बाल अपचारी फरार हो गया है.
चूरू की कोतवाली थाना पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड से कोरोना पॉजिटिव बाल अपचारी गार्ड की आंखों में धूल झोंककर वार्ड से फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और फरार हुए नाबालिग की तलाश शुरू की.
जानकारी के अनुसार नाबालिग बाल अपचारी को जिले की सुजानगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में निरुद्ध किया था. मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की थी और मामले में बाइक चोर गिरोह के एक युवक को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही नाबालिग को निरुद्ध किया था.
पढ़ें- पति ने लगाई फांसी तो खबर सुन पत्नी ने जहर खाकर दी जान
मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने के आदेश दिए गए थे, लेकिन निरुद्ध बाल अपचारी की कोरोना जांच करवाने पर उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. लेकिन निरुद्ध बाल अपचारी निगरानी कर रहे अस्पताल में गार्ड की आंखों मे धूल झोंककर फरार हो गया. जिसके बाद फरार बाल अपचारी की तलाश की जा रही है.