चूरू. जिले में लापरवाही पड़ रही है भारी. वैश्विक कोरोना महामारी की फिर से दस्तक ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सिनेशन अभियान में कोविड का टीका लगवाने के करीब 27 दिनों बाद एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है. बावजूद इसके यहां कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं हो रही और इस वैश्विक महामारी के प्रति आमजन गम्भीर नजर नही आ रहा.
मार्च माह में कोरोना की फिर से दस्तक के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 7 पहुंच गयी है. कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद संक्रमित होने वाला 59 वर्षीय कर्मचारी वन विभाग में सहायक वनपाल के पद पर कार्यरत है और अस्थमा पीड़ित है.
पढ़ें- बीकानेर में फिर कोरोना के 6 नए मरीज मिले, टीकाकरण को लेकर भी लोगों में नजर आ रहा उत्साह
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफएच गौरी ने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि टीका लगने के बाद कोरोना संक्रमित नहीं और पहला टीका लगने के करीब दो सप्ताह बाद एंटी बॉडी क्रिएट होनी शुरू होती है. दूसरा टीका लगने के बाद भी करीब दो सप्ताह तक आप कोरोना महामारी की चपेट में आ सकते हो. डॉक्टर गौरी ने कहा कि टीका लगने से यह नहीं कि आप एक दम से सुरक्षित हो. टीका सिर्फ एक कवच है, सावधानी न बरतने पर इस महामारी से ग्रसित भी हो सकते हो.
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अभी मास्क और सोशल डिस्टेंसिग की पालना जरूरी है. टीका लगवाने से पहले भी और बाद में भी कोरोना गाइड लाइन की पालना करना जरूरी है.