चूरू. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.
धरना स्थल पर कांग्रेसी नेताओं ने राम धुन के साथ भजन कीर्तन कर भाजपा पर षड्यंत्र का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार साजिश रच प्रदेश सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के आह्वान पर हुए इस धरना-प्रदर्शन में कोरोना काल को देखते हुए जारी की गई एडवाइजरी की भी धज्जियां उड़ी. कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में भारी भीड़ जुटी और कई कार्यकर्ता भीड़ में बिना मास्क पहने नजर आए.
जिला कांग्रेस कमेटी के इस धरना प्रदर्शन में एक बात और जो गौर करने वाली थी, वह यह कि यहां पहली बार कांग्रेस के किसी धरना-प्रदर्शन में इतनी संख्या में भीड़ जुटी हो, वरना अब तक जिले में धड़ो में बंटी कांग्रेस प्रदर्शन में भीड़ नहीं जुटा पा रही थी.
पढ़ेंः जोधपुर में बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना, चालान काटने के बाद पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
यहां गुटों में कांग्रेसी नेता बंटे थे, लेकिन शनिवार को हुए इस धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस एकजुट नजर आई. कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे इस धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.