चूरू. निकाय चुनाव तारीख की घोषणा के साथ ही चूरू में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने प्रत्याशियों के चयन की कवायद शुरू कर दी है. वहीं टिकट चाहने वाले प्रत्याशियों ने भी पार्टी कार्यालय और बड़े नेताओं से मिलने का दौर शुरू कर दिया है.
प्रत्याशी चयन के लिए जिला मुख्यालय के जैन गेस्ट हाउस में बुधवार को कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई. पूर्व सांसद और जिला कांग्रेस के प्रभारी शंकर पन्नू ने इस बैठक में नगर परिषद चूरू से पार्षद की टिकट चाहने वाले कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए.
यह भी पढ़ें-चूरू में युवक ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर
पहले प्रभारी पन्नू ने कार्यकर्ताओं की सामूहिक बैठक लेकर पार्टी को जिताने की अपील की. इसके बाद गेस्ट हाऊस में ही एक बंद कमरे में अलग-अलग आवेदन लिए. इस दौरान कांग्रेस से चूरू लोकसभा प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया एवं जिलाध्यक्ष पवन पुजारी भी मौजूद रहे.
पांच नवम्बर तक घोषित करने होंगे प्रत्याशी
बतादे की पार्षद के चुनाव के लिए एक नवम्बर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच नवम्बर है. ऐसे में सभी दलों को पांच नवम्बर तक अपने प्रत्याशी घोषित करने होंगे.
कांग्रेस में इस प्रक्रिया के बाद मिलेगा टिकट
जिला कांग्रेस की ओर से पार्षद का टिकट देने के लिए सभी आवेदनों की जांच के बाद एक कमेटी बनाई जाएगी. इस कमेटी की ओर से जांच के बाद आवेदन आलाकमान को भेजे जाएंगे. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, और शंकर पन्नू नाम फाइनल करेंगे.जिला प्रभारी शंकर पन्नू का कहना है कि बुधवार आवेदन पत्र ले रहे है. इसके बाद कमेटी इन नामों पर विचार करेगी. फाइनल नाम आलाकमान की ओर से तय किये जायेंगे.