चूरू. प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा मंगलवार देर शाम चूरू जिला मुख्यालय पहुंची. चूरू पहुंचने पर अर्चना शर्मा का जगह-जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना स्वागत किया. मंडेलिया हाउस स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पहुंची प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा ने प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कृषि कानून को लेकर हो रहे आंदोलन और बढ़ती महंगाई की जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार को ठहराया.
अर्चना शर्मा ने कहा कि जब नए कृषि कानूनों की किसानों को जरूरत ही नहीं है, तो फिर इस तरह के कानून लाना कहां तक न्याय संगत है. उन्होंने पत्रकार वार्ता में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
पढ़ेंः सरकार को जब MSP लागू करवाना चाहिए था तो तीन कृषि कानून लेकर आ गई: रामपाल जाट
अर्चना शर्मा ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल डीजल घरेलू गैस के साथ ही खाद्य सामग्रियों के भाव भी आसमान छू रहे है. अर्चना शर्मा की प्रेस वार्ता में नगर परिषद सभापति पायल सैनी पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया भी मौजूद रहे. प्रेस वार्ता के बाद अर्चना शर्मा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में अर्चना शर्मा का राजस्थानी साफा और शॉल पहनाकर स्वागत किया गया.