ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने महिला प्रदेशाध्यक्ष और राजगढ़ विधायक को लेकर दिया ये बयान...

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 4:58 PM IST

चूरू में कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया और कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Churu News,  Rafiq Mandalia commented on Krishna Poonia
रफीक मंडेलिया ने कृष्णा पूनिया और रेहाना को लेकर दिया बयान

चूरू. जिला कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और सियासी लड़ाई अब खुलकर सामने आ रही है. कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया एक बार फिर अपनी अभद्र भाषा को लेकर चर्चाओं में हैं. उनका अपनी ही पार्टी के विधायक और कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष को लेकर दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

रफीक मंडेलिया ने कृष्णा पूनिया और रेहाना को लेकर दिया बयान

वहीं, कांग्रेसी नेताओं की आपसी खींचतान का भाजपा नेता भी लुत्फ उठा रहे हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं.

पढ़ें- विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में होगी कुल 16 घंटे बहस, इस तरह बांटा राजनीतिक दलों को समय

कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया का वायरल हो रहा यह वीडियो 9 फरवरी का बताया जा रहा है, जब वह शहर के एक वार्ड में सीसी सड़क के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कृष्णा पूनिया यहां कुछ नहीं मांगती वह अपने राजगढ़ में प्रोग्राम करवाए.

'अगर कोई मुझे डराएगा तो मुझे भी डराना आता है'

मंडेलिया ने कहा कि अगर कोई मुझे डराएगा तो मुझे भी डराना आता है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आप उन्हें ताकत देना बंद करो. उन्होंने कहा कि जब तक ऐसी बाते बंद नहीं होगी तब तक चूरू में कांग्रेस कभी नहीं जीतेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब आपका काम नहीं होता तो मुझे गालियां देते हो, उन्हें क्यों नहीं देने जाते.

रेहाना रियाज पर की अश्लील टिप्पणी

रफीक मंडेलिया ने अपनी ही पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज पर टिप्पणी की. साथ ही कांग्रेस नेता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि जिंदगी भर तलवे चाटता रहेगा कुछ नहीं बनेगा. उन्होंने महिला प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज लिए कार्यकर्ताओं से पूछा कि रेहाना कांग्रेसी है या बीजेपी.

बता दें कि 14 फरवरी को चूरू जिला मुख्यालय पर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ऊंट रैली का आयोजन करने जा रही है. उसी रैली के आयोजन को लेकर अब कांग्रेस में जिला स्तरीय नेतृत्व का विवाद छिड़ गया है. रफीक मंडेलिया का कहना है कि अगर चूरू में कोई कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यक्रम हो तो उनसे या चूरू कांग्रेस के अन्य नेताओं से वार्ता की जाए या उनसे पूछा जाए.

चूरू. जिला कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और सियासी लड़ाई अब खुलकर सामने आ रही है. कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया एक बार फिर अपनी अभद्र भाषा को लेकर चर्चाओं में हैं. उनका अपनी ही पार्टी के विधायक और कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष को लेकर दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

रफीक मंडेलिया ने कृष्णा पूनिया और रेहाना को लेकर दिया बयान

वहीं, कांग्रेसी नेताओं की आपसी खींचतान का भाजपा नेता भी लुत्फ उठा रहे हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं.

पढ़ें- विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में होगी कुल 16 घंटे बहस, इस तरह बांटा राजनीतिक दलों को समय

कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया का वायरल हो रहा यह वीडियो 9 फरवरी का बताया जा रहा है, जब वह शहर के एक वार्ड में सीसी सड़क के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कृष्णा पूनिया यहां कुछ नहीं मांगती वह अपने राजगढ़ में प्रोग्राम करवाए.

'अगर कोई मुझे डराएगा तो मुझे भी डराना आता है'

मंडेलिया ने कहा कि अगर कोई मुझे डराएगा तो मुझे भी डराना आता है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आप उन्हें ताकत देना बंद करो. उन्होंने कहा कि जब तक ऐसी बाते बंद नहीं होगी तब तक चूरू में कांग्रेस कभी नहीं जीतेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब आपका काम नहीं होता तो मुझे गालियां देते हो, उन्हें क्यों नहीं देने जाते.

रेहाना रियाज पर की अश्लील टिप्पणी

रफीक मंडेलिया ने अपनी ही पार्टी की महिला प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज पर टिप्पणी की. साथ ही कांग्रेस नेता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि जिंदगी भर तलवे चाटता रहेगा कुछ नहीं बनेगा. उन्होंने महिला प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज लिए कार्यकर्ताओं से पूछा कि रेहाना कांग्रेसी है या बीजेपी.

बता दें कि 14 फरवरी को चूरू जिला मुख्यालय पर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ऊंट रैली का आयोजन करने जा रही है. उसी रैली के आयोजन को लेकर अब कांग्रेस में जिला स्तरीय नेतृत्व का विवाद छिड़ गया है. रफीक मंडेलिया का कहना है कि अगर चूरू में कोई कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यक्रम हो तो उनसे या चूरू कांग्रेस के अन्य नेताओं से वार्ता की जाए या उनसे पूछा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.