चूरू (सादुलपुर). जिला सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता के साथ शनिवार रात को तारानगर-सादुलपुर सड़क पर स्थित टोल बूथ के कार्मिकों की ओर से की गई मारपीट प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर पार्षद एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन सैनी, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अदरीश गहलोत, पार्षद महेन्द्र पड़िहार, कयूम गहलोत, जगदीश, ओम सैनी, शेरसिंह भूकल,पार्षद रामसिंह प्रजापत, रसीद खान, अब्दुल रहमान, मुख्तयार खान, एडवोकेट प्रमोद पूनिया आदि ने ज्ञापन में बताया कि तहसील के कोविड के संबंध में निरीक्षण के दौरान टोल बूथ पर डॉ. मनमोहन गुप्ता और उनके स्टाफ से गाली गलौज कर मारपीट की घटना की निंदा की और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव : BJP के संकल्प पत्र से वसुंधरा 'गायब', सवाल पूछने पर मेघवाल ने कहा- धन्यवाद
ज्ञापन में बताया गया है कि मारपीट करने की घटना से प्रतीत होता है कि लोग आदतन अपराधी प्रवृत्ति गुडों को कर्मचारी के रूप में रखा गया है और भविष्य में ऐसी घटना किसी के साथ घटित हो सकती है. ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और तीन दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.