सुजानगढ़ (चूरू). नगर परिषद द्वारा फायर सुरक्षा नियमों का पालना नहीं करने पर कोठारी रोड़ स्थित मोहिनी कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया गया है. परिषद के सहायक अभियंता दिलीप सिंह के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक कलजीत सिंह, फायर प्रभारी महिपाल सहित कार्मिकों ने कॉम्प्लेक्स को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया.
सफाई निरीक्षक कलजीत सिंह ने बताया कि फायर सुरक्षा के उपाय नही करने पर बार-बार नोटिस दिए गए लेकिन कॉम्पलेक्स मालिक द्वारा उसका पालन नहीं करने के कारण कॉम्पलेक्स को सील करने की कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और सिद्धारमैया के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज
बता दें कि करीब एक साल पहले इस कॉम्पलेक्स में आग भी लगी थी जिसे नगरपरिषद के कार्मिकों द्वारा भारी मशक्कत के बाद बुझाया गया था. इसी के साथ कॉम्पलेक्स में ऊपर रह रहे कॉम्पलेक्स के मालिक के परिवार को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया था. नगरपरिषद की इस कार्रवाई के बाद शहर में अन्य कॉम्प्लेक्स संचालको में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि शहर में ऐसे अनेकों कॉम्प्लेक्स हैं जंहा पर फायर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.