चूरू. देशभर में 26 जनवरी की धूम है. वहीं इस मौके को और भी खास बनाने के लिए चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी गोद ली बेटी लक्ष्मी को लैपटॉप गिफ्ट किया है. लैपटॉप पाकर लक्ष्मी बेहद खुश नजर आई.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने गोद ली बेटी लक्ष्मी से उसकी पढ़ाई-लिखाई, रहने की सुविधाओं के बारे में बातचीत की और कहा, कि मन लगाकर पढ़ाई करें. उन्होंने बेटी लक्ष्मी से कहा, कि लैपटॉप का उपयोग अपनी पढ़ाई को बेहतर बनाने में करे और ज्यादा से ज्यादा दक्षता हासिल करें.
यह भी पढ़ें- Reality Check: देश के संविधान के बारे में कितना जानती है युवा पीढ़ी, कुछ अटके...तो कुछ नहीं दे पाए जवाब
लक्ष्मी ने बताया, कि उसके अध्यन व रहन-सहन में फिलहाल किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है. जिला कलेक्टर की गोद ली बेटी लक्ष्मी चूरू जिले के सरदारशहर के राजकीय अंजुमन स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ती है. लक्ष्मी शारदे बालिका छात्रावास सरदारशहर में रह रही है.