चूरू. जिले के महिला थाने में दसवीं कक्षा की छात्रा को चाकू की नोक पर अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने गुरुवार को स्कूल जा रही किशोरी को अगवा किया और शहर के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
वहीं पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी शंकरलाल के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो के साथ एससी एक्ट की संगीन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है. वहीं मामले की जांच सीओ सिटी सुखविंदर पाल सिंह को सौंपी गई है.
पढ़ेंः जालोर में गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को लेकर कार्यक्रम आयोजि
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पांच साल पहले शराब के नशे में डरा धमका कर नाबालिग बालिका को दुष्कर्म का शिकार बनाया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. जिसे आरोपी वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को हवस का शिकार बनाता रहा. वहीं गुरुवार को सुबह आरोपी ने एक बार फिर स्कूल जा रही बालिका को चाकू की नोक पर अगवा किया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
वहीं जब बेटी स्कूल नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोज की जिस पर उन्हें बेटी की स्कूटी का एक होटल के पास होने की सूचना मिली. वहीं जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला. जिसके बाद परिजनों ने महिला थाना में मामला दर्ज करवाया.