चूरू. शहर में चौराहे और मुख्य मार्गों पर किए गए अतिक्रमण पर फिर से नगर परिषद ने कड़ा रुख अपनाते हुए पीला पंजा चलाएगी. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक और नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने ऐसे स्थानों का निरीक्षण किया जहां सबसे ज्यादा अतिक्रमण लगाया जाता है.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने शहर के चौराहे और मुख्य सड़क मार्गों पर थड़ी और पक्के निर्माण करने वाले अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि निरीक्षण के बाद शहर में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन चिन्हित कर लिए है. ऐसे में नॉन वेंडिंग जोन में ठेला और पुल कार्ट लगाया जा सकता है, लेकिन वेंडिंग जोन में कुछ भी नहीं रहेगा.
पढ़ें: भाजपा सांसद नरेंद्र खीचड़ की फिसली जुबान, कहा- मैं ही हूं पार्टी...
आगे उन्होनें कहा कि अभी एक अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत वेंडिंग जोन और नॉन वेंडिंग जोन को देख लिया है, इस जोन में क्या-क्या होना चाहिए इस पर वे रिडिफाइन करेगें. बता दें कि कलेक्ट्रेट में भी एक बार यह अभियान चलाया जा चुका है. जिसके तहत रास्तों पर लगे अतिक्रमण को हटाया गया था. जिसके परिणाम स्वरुप इस रोड का ट्रेफिक जाम कम हो चुका है.