चूरू. कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच जहां जरुरतमंद लोगों को प्रशासन और भामाशाह भोजन की व्यवस्था कर रहे है तो पशुओं के लिए चारा पानी की व्यवस्था भी काफी संस्थाएं कर रही है. ऐसे में नगर परिषद ने पक्षियों के दाना-पानी उपलब्ध करवाने के अभियान की शुरुआत की है.
नगर परिषद के इस अभियान की शुरुआत शहर के इंद्रमणि पार्क में जिला कलेक्टर संदेश नायक ने परिंडे लगाकर और चुग्गा डालकर की. पहले दिन 20 परिंडे लगाये गए है. अब नगर परिषद की ओर से शहर के अन्य पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर भी परिंडे लगाये जायेंगे. सभापति पायल सैनी ने लोगों से अपील की है कि वे भी अपने घरों में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें.
पढ़ेंः राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस, 'अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास' के नारे पर कर रही काम
शिक्षा विभाग के सीडीईओ भी 50 परिंडे लगाएंगे-
शिक्षा विभाग के सीडीईओ संपत राम खुद के खर्चे से 50 परिंडे लगाएंगे. अभियान की शुरुआत सीडीईओ ऑफिस में परिंडे लगाकर की गई. सीडीईओ की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर, कोष कार्यालय, डीईओ कार्यालय और पीडब्ल्यूडी परिसर में परिंडे लगाए जाएंगे.
40 डिग्री पारे में राहत-
नगर परिषद और शिक्षा विभाग के सीडीईओ की ओर से पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के अभियान से 40 डिग्री के तापमान में रह रहे पक्षियों को पीने के लिए पानी मिलेगा. गर्मी के मौसम में पक्षियों को राहत मिलेगी.