चूरू.इस कार्यक्रम में शहीद शहीद के पिता सहीराम नैण और मां सावित्री देवी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. जानकारी अनुसार शहीद की पत्नी को 9000 रुपए प्रतिमाह मानदेय राशि भी दी जाएगी. राष्ट्रपति भवन में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई हस्तियां मौजूद रही.
सम्मान कार्यक्रम के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के आवास पर सभी सम्मानित लोगों को भोज कराया गया. गैरतलब है जिले में किसी सैनिक को मिलने वाला यह दूसरा कीर्ति चक्र है. इससे पहले पहाड़सर गांव के कर्नल रामसिंह को कीर्ति चक्र मिल चुका है.