ETV Bharat / state

Churu crime news: विवाहिता ने 9 महीने के मासूम के गले पर चलाया कटर...फिर खुद का गला काट लिया, महिला की मौत - Woman suicide case in Churu

चूरू के सरदारशहर में एक विवाहिता ने अपने 9 माह के बच्चे का गले पर कटर (ग्लेंडर) चला दिया. जिससे मासूम घायल हो गया. इसके बाद विवाहिता ने खुद का गला कटर से काट (Churu woman slit throat of son and herself) डाला. इससे उसकी मौत हो गई.

Churu woman slit throat of son and herself
विवाहिता ने 9 महीने के मासूम का गला कटर से काटा, फिर काट लिया खुद का गला, महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 8:37 PM IST

चूरू. जिले के सरदारशहर के वार्ड 15 में दिल दहलाने देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पर बुधवार शाम 2 वर्ष पूर्व बिहार से दुल्हन बनकर सरदारशहर आई एक 25 वर्षीय विवाहिता आरती ने पहले अपने 9 महीने के मासूम मोहन के गले पर कटर चला दिया. जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद विवाहिता ने फिर उसी गलेंडर से अपना गला काट (Churu woman slit throat of son and herself) लिया. इससे उसकी मौत हो गई. यह जानकारी महिला के परिजनों ने दी है.

घटना के दौरान महिला का पति और ससुर बीकानेर स्थित ओम बन्ना मंदिर गए हुए थे. महिला के देवर ने घटना की सूचना दोनों को दी. महिला के देवर के अनुसार जब बंद कमरे में से गलेंडर चलने और बच्चे के रोने की आवाज आई, तो कमरे की खिड़की में लगे कूलर के एक पर्दे को हटाकर देखा. अंदर महिला के गले के पास गलेंडर चल रहा था. उसने तुरंत इसकी सूचना अपने भाई राम जांगिड़ और पिता सुगनाराम जांगिड़ को दी. वहीं घटना के वक्त महिला की सास घर में आटाचक्की चला रही थी.

विवाहिता ने 9 महीने के मासूम का गला कटर से रेता.

पढ़ें: आपसी अनबन के चलते पति ने पत्नी पत्थर काटने वाले कटर से गला काटा

जैसे ही महिला का पति राम जांगिड़ और ससुर घर पर पहुंचे, तो वे कूलर हटाकर अंदर घुसे और लहूलुहान बच्चे को उठाकर अपने पिता को दे दिया. उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बीकानेर रेफर कर दिया. जहां बच्चे का उपचार चल रहा है. बहरहाल मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव ससुराल पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया. थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. परिजनों का दावा है कि मामला आत्महत्या का है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

चूरू. जिले के सरदारशहर के वार्ड 15 में दिल दहलाने देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पर बुधवार शाम 2 वर्ष पूर्व बिहार से दुल्हन बनकर सरदारशहर आई एक 25 वर्षीय विवाहिता आरती ने पहले अपने 9 महीने के मासूम मोहन के गले पर कटर चला दिया. जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद विवाहिता ने फिर उसी गलेंडर से अपना गला काट (Churu woman slit throat of son and herself) लिया. इससे उसकी मौत हो गई. यह जानकारी महिला के परिजनों ने दी है.

घटना के दौरान महिला का पति और ससुर बीकानेर स्थित ओम बन्ना मंदिर गए हुए थे. महिला के देवर ने घटना की सूचना दोनों को दी. महिला के देवर के अनुसार जब बंद कमरे में से गलेंडर चलने और बच्चे के रोने की आवाज आई, तो कमरे की खिड़की में लगे कूलर के एक पर्दे को हटाकर देखा. अंदर महिला के गले के पास गलेंडर चल रहा था. उसने तुरंत इसकी सूचना अपने भाई राम जांगिड़ और पिता सुगनाराम जांगिड़ को दी. वहीं घटना के वक्त महिला की सास घर में आटाचक्की चला रही थी.

विवाहिता ने 9 महीने के मासूम का गला कटर से रेता.

पढ़ें: आपसी अनबन के चलते पति ने पत्नी पत्थर काटने वाले कटर से गला काटा

जैसे ही महिला का पति राम जांगिड़ और ससुर घर पर पहुंचे, तो वे कूलर हटाकर अंदर घुसे और लहूलुहान बच्चे को उठाकर अपने पिता को दे दिया. उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बीकानेर रेफर कर दिया. जहां बच्चे का उपचार चल रहा है. बहरहाल मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव ससुराल पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया. थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. परिजनों का दावा है कि मामला आत्महत्या का है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.