तारानगर (चूरू). धीरवास माइनर पर नहर का पानी नहीं पहुंचने से धीरवास, झाड़सर और गंजिया के किसान रबी फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. सोमवार को बड़ी संख्या में किसान तहसीलदार कार्यालय पहुंचे. अखिल भारतीय किसान सभा कमेटी तारानगर के किसान नेता निर्मल प्रजापत के नेतृत्व में किसानों ने तहसीलदार तेजपाल गोठवाल को ज्ञापन सौंपकर किसानों की परेशानी से अवगत कराया. इस पर तहसीलदार गोठवाल ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समाधान के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: केकड़ी में घास भैरू की सवारी निकालने पर आमदा लोगों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
वहीं, नहर से पानी चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए साहवा एसएचओ गोविंद सिंह को जाब्ते के साथ नहर पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए. तेजपाल गोठवाल ने बताया कि धीरवास व झाड़सर के बड़ी संख्या में किसानों ने पानी धीरवा नहीं पहुंचे और नहर से पानी चुराने की समस्या से अवगत कराया है.
इस पर अधिकारियों से वार्ता कर समाधान के निर्देश दिए गए हैं. किसान नेता निर्मल प्रजापत ने बताया कि नहर से पानी चोरी होने से धीरवास माईनर पर 5 किलोमीटर से 7 किलोमीटर तक के किसानों को रबी फसल की बुआई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा.