चूरू. जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पहले यहां जिला भाजपा में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. उपचुनाव से पहले भाजपा का कप्तान बदल दिया गया. सालासर के धर्मवीर पुजारी को जिला भाजपा का कप्तान बनाया गया है. आलाकमान के इस निर्णय को उपचुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है.
धर्मवीर पुजारी की भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से भाजपा कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि पार्टी निचले स्तर पर काम करने वाले पदाधिकारियों को भी तरजीह देती है. बता दें कि अब तक भाजपा जिलाध्यक्ष जिला मुख्यालय से ही लगभग होते आए हैं. जिला भाजपा का यह दांव कांग्रेस खेमे में भी हलचल पैदा कर सकता है. क्योंकि अब तक कांग्रेस का जिलाध्यक्ष भी सालासर के पुजारी परिवार से ही है, लेकिन माना जा रहा है कि पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा अपनी नयी टीम में इस बार किसी नए चेहरे को जगह दे सकते हैं.
पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर खाचरियावास का पलटवार, कहा- पूनिया आमेर में करवा लें मध्यावधि चुनाव
कांग्रेस के संगठन के विस्तार से पहले भाजपा का उपचुनावों से पहले चला यह दांव कितना असरकारक होता है, यह तो उपचुनावों के बाद आने वाले परिणाम ही बताएंगे. लेकिन, यह बात साफ है कि जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनावों को भाजपा अपने पूरे दमखम के साथ लड़ने की तैयारी में है. अब तक भाजपा जिलाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे पंकज गुप्ता को पहले ही प्रदेश कार्यकारिणी में सह कोषाध्यक्ष बनाए जा चुका है.