ETV Bharat / state

चूरू: ABVP और NSUI  में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन तेज - चूरू न्यूज

चूरू के राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज में प्रत्याशी चयन की कवायद तेज कर दी है. यहां पिछले चार चुनावों में तीन बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. वहीं एनएसयूआई केवल एक बार ही जीत का स्वाद चख सकी है.

Churu Students Union Election 2019, चूरू न्यूज,
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 10:53 PM IST

चूरू. छात्र संघ चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही छात्र संगठनों ने राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज में प्रत्याशी चयन की कवायद तेज कर दी है. पिछले चार चुनावों में जहां एबीवीपी ने एससी कैंडिडेट पर भरोसा किया और तीन बार जीत भी हासिल की. वहीं एनएसयूआई ने ओबीसी के प्रत्याशी पर भरोसा जताया लेकिन एक ही सफलता हासिल कर सके.
अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रत्याशी चयन को लेकर मुख्य कार्यकर्ताओं से चर्चा शुरू कर दी है. देखना यह है कि इस बार भी एबीवीपी एससी कार्ड खेलती है या ओबीसी के प्रत्याशी को मौका दिया जाता है. वहीं एनएसयूआई क्या एक बार फिर से ओबीसी के प्रत्याशी पर दांव खेलेगी या किसी और वर्ग से चेहरा उतारेगी.

चूरू छात्रसंघ चुनाव 2019

पढ़ें: 32 कश्मीरी लड़कियों का सहारा बना युवक, सुरक्षित पहुंचाया उनके घर

पिछले चार चुनावों में तीन में जीत एबीवीपी की

राजकीय लोहिया महाविद्यालय में पिछले चार चुनावों में तीन बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. वहीं एनएसयूआई केवल एक बार ही जीत का स्वाद चख सकी है. पिछले 4 चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोहिया कॉलेज में जीते अध्यक्ष प्रत्याशी एससी से है. निवर्तमान अध्यक्ष वंदना मेघवाल, इनसे पहले सुनील मेघवाल और लिछमा मेघवाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष थी. मौजूदा सत्र से पहले के सत्र 2018-19 में भी एबीवीपी ने विक्रम मेघवाल को टिकट देकर एससी कार्ड खेला था लेकिन जीत एनएसयूआई के नरेंद्र सहारण के खाते में गई थी.

पिछले चार अध्यक्ष-

  • वंदना मेघवाल- एबीवीपी- 2018-19
  • नरेंद्र सहारण- एनएसयूआई-2017-18
  • सुनील मेघवाल- एबीवीपी-2018-17
  • लिछमा मेघवाल, एबीवीपी-2017-18

चूरू. छात्र संघ चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही छात्र संगठनों ने राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज में प्रत्याशी चयन की कवायद तेज कर दी है. पिछले चार चुनावों में जहां एबीवीपी ने एससी कैंडिडेट पर भरोसा किया और तीन बार जीत भी हासिल की. वहीं एनएसयूआई ने ओबीसी के प्रत्याशी पर भरोसा जताया लेकिन एक ही सफलता हासिल कर सके.
अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रत्याशी चयन को लेकर मुख्य कार्यकर्ताओं से चर्चा शुरू कर दी है. देखना यह है कि इस बार भी एबीवीपी एससी कार्ड खेलती है या ओबीसी के प्रत्याशी को मौका दिया जाता है. वहीं एनएसयूआई क्या एक बार फिर से ओबीसी के प्रत्याशी पर दांव खेलेगी या किसी और वर्ग से चेहरा उतारेगी.

चूरू छात्रसंघ चुनाव 2019

पढ़ें: 32 कश्मीरी लड़कियों का सहारा बना युवक, सुरक्षित पहुंचाया उनके घर

पिछले चार चुनावों में तीन में जीत एबीवीपी की

राजकीय लोहिया महाविद्यालय में पिछले चार चुनावों में तीन बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. वहीं एनएसयूआई केवल एक बार ही जीत का स्वाद चख सकी है. पिछले 4 चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोहिया कॉलेज में जीते अध्यक्ष प्रत्याशी एससी से है. निवर्तमान अध्यक्ष वंदना मेघवाल, इनसे पहले सुनील मेघवाल और लिछमा मेघवाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष थी. मौजूदा सत्र से पहले के सत्र 2018-19 में भी एबीवीपी ने विक्रम मेघवाल को टिकट देकर एससी कार्ड खेला था लेकिन जीत एनएसयूआई के नरेंद्र सहारण के खाते में गई थी.

पिछले चार अध्यक्ष-

  • वंदना मेघवाल- एबीवीपी- 2018-19
  • नरेंद्र सहारण- एनएसयूआई-2017-18
  • सुनील मेघवाल- एबीवीपी-2018-17
  • लिछमा मेघवाल, एबीवीपी-2017-18
Intro:चूरू। छात्र संघ चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही छात्र संगठनों ने राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज में प्रत्याशी चयन की कवायद तेज कर दी है। पिछले चार चुनावों में जहां एबीवीपी ने एससी कैंडिडेट पर भरोसा किया और तीन बार जीत भी हासिल की वही एनएसयूआई ने ओबीसी के प्रत्याशी पर भरोसा जताया लेकिन एक ही सफलता हासिल कर सके।
अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रत्याशी चयन को लेकर मुख्य कार्यकर्ताओं से चर्चा शुरू कर दी है। देखना यह है कि इस बार भी एबीवीपी एससी कार्ड खेलती है या ओबीसी के प्रत्याशी को मौका दिया जाता है। वही एनएसयूआई क्या एक बार फिर से ओबीसी के प्रत्याशी पर दांव खेलेगी या किसी और वर्ग से चेहरा उतारेगी।



Body:पिछले चार चुनावों में तीन में जीत एबीवीपी की
राजकीय लोहिया महाविद्यालय में पिछले चार चुनावों में तीन बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वहीं एनएसयूआई केवल एक बार ही जीत का स्वाद चख सकी।
एबीवीपी के तीनों अध्यक्ष एससी वर्ग के
पिछले 4 चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोहिया कॉलेज में जीते अध्यक्ष प्रत्याशी एससी से है। निवर्तमान अध्यक्ष वंदना मेघवाल, इनसे पहले सुनील मेघवाल और लिछमा मेघवाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष थी। मौजूदा सत्र से पहले के सत्र 2018-19 में भी एबीवीपी ने विक्रम मेघवाल को टिकट देकर एससी कार्ड खेल था लेकिन जीत एनएसयूआई के नरेंद्र सहारण के खाते में गई थी।


Conclusion:पिछले चार अध्यक्ष
-वंदना मेघवाल- एबीवीपी- 2018-19
- नरेंद्र सहारण- एनएसयूआई-2017-18
- सुनील मेघवाल- एबीवीपी-2018-17
- लिछमा मेघवाल, एबीवीपी-2017-18
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.