ETV Bharat / state

चूरू: SP तेजस्विनी गौतम हर थाने में जाकर जवानों से कर रही हैं 'मन की बात' - एसपी तेजस्विनी गौतम

चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी आत्महत्या प्रकरण के बाद से ही प्रदेश में एक के बाद एक जवानों के आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर अब चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम की ओर से एक मुहिम शुरू की गई है. इसके साथ ही एसपी जिले के हर थाने में जाकर जवानों से मन की बात कर रही हैं.

चूरू समाचार, churu news
जवानों से मन की बात
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 5:11 PM IST

चूरू. बीते दिनों में दिन-रात ड्यूटी करने के साथ ही लॉकडाउन की पालना करवाने वाले पुलिसकर्मियों की खुदखुशी के कई मामले सामने आए. इन मामलों के सामने आने के बाद खाकी के तनाव को साफ महसूस किया जा सकता है. पुलिसकर्मियों पर काम को लेकर बढ़ते तनाव की बात लगातार सामने आती रही है. साथ ही उन पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक दबाव की भी अक्सर सुनने को मिल जाती है.

जवानों से मन की बात

जवानों की इसी समस्या को महसूस करते हुए चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम आगे आईं हैं. तेजस्विनी अब जिले के हर थाने में जाकर जवानों से बात कर रही हैं. उनका कहना है कि अगर जवानों को किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वे बताएं, उसकी समस्या का निदान किया जाएगा. तेजस्विनी जवानों से सीधी बात कर उनका मनोबल भी बढ़ा रही हैं.

पढ़ें- चूरू: तारानगर में एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई चार

काउंसलर की ली जाएगी मदद

जिले के हर थाने में काउंसलर की भी मदद ली जाएगी. इस कार्य के दौरान निजी और पारिवारिक समस्याओं और मानसिक दबाव के चलते पुलिसकर्मी अपने मन की बात किसी के साथ साझा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कई बार यही समस्याएं बड़ा रूप ले लेती हैं. इन्हीं समस्याओं को हल करने और रोकने के लिए एसपी तेजस्विनी गौतम पुलिसकर्मियों की मानसिक पीड़ा को दूर करने के लिए थाना स्तर पर काउंसलर की मदद भी लेंगी. साथ ही काउंसलर के परामर्श के बाद पुलिसकर्मी अपनी समस्याओं को भी खुलकर बता सकेंगे.

रोटेशन में मिलेगा अवकाश

लंबे समय तक बिना अवकाश के ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी को भी राहत मिलेगी. एसपी ने सभी थानों के एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि रोटेशन में सभी की ड्यूटी लगाई जाए और समय-समय पर पुलिस के इन जवानों को अवकाश भी दिया जाए. अवकाश नहीं मिलने के कारण भी कई बार पुलिसकर्मी तनाव में आ जाते हैं.

अब तक सात थानों में जा चुकी हैं एसपी

एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि कोरोना काल में पिछले दो-ढाई महीने से पुलिस के जवान दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस के जवान शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान भी हुए हैं, जिसके बाद अब पुलिस के जवानों को मोटिवेट करने के लिए एसपी जिले के हर एक थाने में जा रही हैं.

पढ़ें- चूरू में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, एक को बीकानेर रैफर किया

एसपी गौतम ने कहा कि वे सभी से बात कर रही हैं, अगर पुलिस के किसी जवान को सामूहिक रूप से अपनी समस्या को बताने में संकोच हो तो पुलिस का जवान मुझे ऑफिस में आकर व्यक्तिगत रूप से भी अपनी समस्या से अवगत करवा सकता है.

एसपी ने कहा कि इसी क्रम में वे पुलिस के जवानों के साथ बैठकर खाना भी खा चुकी हैं. वे अब तक राजगढ़, रतन नगर, कोतवाली थाना, सदर थाना, भालेरी थाना, सरदार शहर थाना और हमीरवास थानों में जा चुकी हैं.

चूरू. बीते दिनों में दिन-रात ड्यूटी करने के साथ ही लॉकडाउन की पालना करवाने वाले पुलिसकर्मियों की खुदखुशी के कई मामले सामने आए. इन मामलों के सामने आने के बाद खाकी के तनाव को साफ महसूस किया जा सकता है. पुलिसकर्मियों पर काम को लेकर बढ़ते तनाव की बात लगातार सामने आती रही है. साथ ही उन पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक दबाव की भी अक्सर सुनने को मिल जाती है.

जवानों से मन की बात

जवानों की इसी समस्या को महसूस करते हुए चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम आगे आईं हैं. तेजस्विनी अब जिले के हर थाने में जाकर जवानों से बात कर रही हैं. उनका कहना है कि अगर जवानों को किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वे बताएं, उसकी समस्या का निदान किया जाएगा. तेजस्विनी जवानों से सीधी बात कर उनका मनोबल भी बढ़ा रही हैं.

पढ़ें- चूरू: तारानगर में एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई चार

काउंसलर की ली जाएगी मदद

जिले के हर थाने में काउंसलर की भी मदद ली जाएगी. इस कार्य के दौरान निजी और पारिवारिक समस्याओं और मानसिक दबाव के चलते पुलिसकर्मी अपने मन की बात किसी के साथ साझा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कई बार यही समस्याएं बड़ा रूप ले लेती हैं. इन्हीं समस्याओं को हल करने और रोकने के लिए एसपी तेजस्विनी गौतम पुलिसकर्मियों की मानसिक पीड़ा को दूर करने के लिए थाना स्तर पर काउंसलर की मदद भी लेंगी. साथ ही काउंसलर के परामर्श के बाद पुलिसकर्मी अपनी समस्याओं को भी खुलकर बता सकेंगे.

रोटेशन में मिलेगा अवकाश

लंबे समय तक बिना अवकाश के ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी को भी राहत मिलेगी. एसपी ने सभी थानों के एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि रोटेशन में सभी की ड्यूटी लगाई जाए और समय-समय पर पुलिस के इन जवानों को अवकाश भी दिया जाए. अवकाश नहीं मिलने के कारण भी कई बार पुलिसकर्मी तनाव में आ जाते हैं.

अब तक सात थानों में जा चुकी हैं एसपी

एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि कोरोना काल में पिछले दो-ढाई महीने से पुलिस के जवान दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस के जवान शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान भी हुए हैं, जिसके बाद अब पुलिस के जवानों को मोटिवेट करने के लिए एसपी जिले के हर एक थाने में जा रही हैं.

पढ़ें- चूरू में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, एक को बीकानेर रैफर किया

एसपी गौतम ने कहा कि वे सभी से बात कर रही हैं, अगर पुलिस के किसी जवान को सामूहिक रूप से अपनी समस्या को बताने में संकोच हो तो पुलिस का जवान मुझे ऑफिस में आकर व्यक्तिगत रूप से भी अपनी समस्या से अवगत करवा सकता है.

एसपी ने कहा कि इसी क्रम में वे पुलिस के जवानों के साथ बैठकर खाना भी खा चुकी हैं. वे अब तक राजगढ़, रतन नगर, कोतवाली थाना, सदर थाना, भालेरी थाना, सरदार शहर थाना और हमीरवास थानों में जा चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.