चूरू. सदर थाना पुलिस ने मारपीट कर बाइक और मोबाइल छीनने के दर्ज मामले में कारवाई करते हुए तीन महीनों से फरार चल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी ने 1 दिसंबर 2020 को देपालसर गांव के युवक के साथ मारपीट कर उसकी बाइक और मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद देपालसर गांव के सुरेश कुमार ने बिनासर गांव निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया था.
पढ़ें: अलवर: मदद के लिए आई महिला के साथ सब इंस्पेक्टर ने पुलिस स्टेशन में किया दुष्कर्म
पीड़ित की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और आरोपी की तलाश शुरू की और अब तीन माह बाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इधर रविवार को जिला मुख्यालय की पूनियां कॉलोनी रेलवे फाटक के पास बस ने बाइक सवार युवक के पैर को कुचल दिया.
गम्भीर घायल बाइक सवार युवक को आसपास के लोगो ने राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुँचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया. सड़क हादसे में पैर गवाने वाला युवक मुकेश चूरू के निकटवर्ती गांव खासोली का निवासी है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और मामले की जानकारी ली.