चूरू. सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहा हरियाणा के सिरसा जिले का रहने वाला परिवार लादडिया गांव के पास एनएच 52 पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई. इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
अस्पताल में उपचार जारी
हादसे के बाद सभी घायलों को ढाढ़र टोल नाके की एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया गया. जहां, सभी घायलों का उपचार जारी है. इस दुर्घटना में 2 बच्चों सहित 4 लोग घायल हुए हैं.