चूरू. जिले की रतनगढ़ तहसील के एक गांव में 15 साल की नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील निवासी आरोपी ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसे जयपुर में 15 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
5 अगस्त को बालिका के परिजनों ने रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद रतनगढ़ पुलिस ने बालिका और आरोपी की तलाश शुरू की. अनुसंधान के दौरान पुलिस मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची और बालिका को 20 अगस्त को जयपुर से दस्तयाब कर लिया.
पढ़ें- भरतपुर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद शुक्रवार को रतनगढ़ पुलिस ने बालिका का चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया. पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया. जानकारी के मुताबिक आरोपी का बालिका के गांव में अक्सर आना जाना रहता था और एक दिन मौका पाकर आरोपी ने बालिका को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया और जयपुर में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.