चूरू. जिले में इन दिनों आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. शनिवार को गर्मी ने यहां सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और चूरू के अब तक के इतिहास में 1 जून को सबसे ज्यादा गर्म दिन दर्ज किया. 51 डिग्री पर पहुंचे तापमान के बाद शहर की सड़कें भट्टी की तरह तपने लगी है. तपती सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. शनिवार को जब तापमान अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा था. तभी शहर की नगरपरिषद से सायरन देती दमकलें निकली जिसके बाद शहर के लोग भी एक बारगी तो सकते में आ गए कि आखिर आग कहा लग गयी.
लेकिन ये दमकलें कही और आग बुझाने नहीं, बल्कि आसमान से बरस रही आग को बुझाने शहर की सड़कों पर निकली थी. शनिवार को चूरू नगरपरिषद की एक के बाद एक दमकल सड़कों पर निकलकर पानी से छिड़काव करने लगी. इन दमकलों ने शहर की सभी मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव किया. चूरू में 51 डिग्री पहुंचे तापमान के बाद शहर की सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू लगा हुआ है. दिन भर आसमान से अंगारे बरसते रहे.
आमजन समझ ही नहीं पा रहा है कि आखिर दोपहर कब हो रही है औऱ शाम कब देर रात तक गर्म हवाओं के थपेड़े चलने का दौर जारी रहा. इससे पहले साल 2016 में चूरू में तापमान 50.2 डिग्री पहुंचा था मौसम विभाग के मुताबिक चूरू के पिछले चार सालों का तापमान देखे तो साल 2017 में यहां पारा 49.7 के करीब पहुंचा था. 2018 में यहां अधिकतम तापमान 47.6 के करीब पहुंचा. लेकिन इस बार पारे ने सभी रिकार्ड ध्वस्त करते हुए 50.8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा.