ETV Bharat / state

चूरू में भीषण गर्मी का दौर जारी...अधिकतम तापमान @ 48 डिग्री

चूरू जिले में इन दिनों भीषण गर्मी अग्नि परीक्षा ले रही है. आसमान से अंगारे बरसने के बाद धरती भी अब जलने लगी है. अंचल में इमारते तपने लगी है. गर्म हवाओं से आमजन झुलस रहा है...

चूरू में भीषण गर्मी का दौर जारी...अधिकतम तापमान @ 48 डिग्री
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 9:22 PM IST

चूरू. भीषण गर्मी का टार्चर अब भी जारी है. मंगलवार को चूरू में अधिकतम तापमान 48 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. प्रचंड गर्मी का तांडव ऐसा की शहर की सड़कों पर दीनभर अघोषित कर्फ्यू सा लगा रहता है. अंचल की धरती भी अब आग उगल रही है.

चूरू में भीषण गर्मी का दौर जारी...अधिकतम तापमान @ 48 डिग्री

लू के थपेड़ो से आमजन अपने आप को झुलसा हुआ महसूस कर रहा है. घरों की छतों पर रखी पानी की टंकियों में पानी उबालने लगा है. सड़कों पर निकलने वाले लोग गर्मी से बचने के लिए तमाम जतन करते दिखाई दे रहे हैं. भट्टी की तरह तपती सड़को को ठंडी करने नगरपरिषद की दमकल सड़को पर उतरी और पानी का छिड़काव किया. भीषण गर्मी के चलते शहर की सड़कों से और मेन बाजारों से सुबह 10 बजे बाद लोग अपने घरों की और जाने लग जाते हैं. दीनभर कूलर पंखों की शरण लिए आमजन रहते हैं. इस प्रचंड गर्मी से बचने का प्रयास करता रहता है.

चूरू. भीषण गर्मी का टार्चर अब भी जारी है. मंगलवार को चूरू में अधिकतम तापमान 48 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. प्रचंड गर्मी का तांडव ऐसा की शहर की सड़कों पर दीनभर अघोषित कर्फ्यू सा लगा रहता है. अंचल की धरती भी अब आग उगल रही है.

चूरू में भीषण गर्मी का दौर जारी...अधिकतम तापमान @ 48 डिग्री

लू के थपेड़ो से आमजन अपने आप को झुलसा हुआ महसूस कर रहा है. घरों की छतों पर रखी पानी की टंकियों में पानी उबालने लगा है. सड़कों पर निकलने वाले लोग गर्मी से बचने के लिए तमाम जतन करते दिखाई दे रहे हैं. भट्टी की तरह तपती सड़को को ठंडी करने नगरपरिषद की दमकल सड़को पर उतरी और पानी का छिड़काव किया. भीषण गर्मी के चलते शहर की सड़कों से और मेन बाजारों से सुबह 10 बजे बाद लोग अपने घरों की और जाने लग जाते हैं. दीनभर कूलर पंखों की शरण लिए आमजन रहते हैं. इस प्रचंड गर्मी से बचने का प्रयास करता रहता है.

Intro:चूरू_अंचल में इन दिनों भीषण गर्मी अग्नि परीक्षा ले रही है।आसमान से अँगारे बरसने के बाद धरती भी अब जलने लगी है।अंचल में इमारते तपने लगी है।गर्म हवाओं से आमजन झुलस रहा है।भट्टी की तरह तपती शहर की सड़कों पर नगरपरिषद की दमकलें पानी का छिड़काव कर आमजन को राहत देने का प्रयास कर रही है


Body:चूरू में भीषण गर्मी का टार्चर अब भी जारी है।मंगलवार को चूरू में अधिकतम तापमान 48 डिग्री के करीब दर्ज किया गया।प्रचंड गर्मी का तांडव ऐसा की शहर की सड़कों पर दीनभर अघोषित कर्फ्यू सा लगा रहता है।अंचल की धरती भी अब आग उगल रही है।लू के थपेड़ो से आमजन अपने आप को झुलसा मह्सुश कर रहा है।घरों की छतों पर रखी पानी की टँकीयो में पानी उबाल मार रहा है।सड़को पर निकलने वाले लोग गर्मी का जतन जाब्ता कर निकल रहे हैं।भट्टी की तरह तपती सड़को को ठंडी करने नगरपरिषद की दमकल सड़को पर उतरी और पानी का छिड़काव किया।


Conclusion:भीषण गर्मी के चलते शहर की सड़कों से और मेन बाजारों से सुबह 10 बजे बाद लोग अपने घरों की और जाने लग जाते हैं। दीनभर कूलर पँखो की शरण लिए आमजन रहता है।और इस प्रचंड गर्मी से बचने का प्रयास करता रहता है।छतरी और सूती कपड़े अब प्रचंड गर्मी से बचने का आमजन का हथियार बन गया है

बाईट_रविन्द्र सिहाग, मौसम प्रभारी चूरू

बाईट_प्रवीण शर्मा,नगरपरिषद आयुक्त चूरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.