चूरू. कोरोना काल में पुलिस ने ना सिर्फ लॉकडाउन का पालन करवाया बल्कि ऐसे लोगों को भी सबक सिखाया जो बार बार की समझाइश के बाद भी इस महामारी को लेकर गम्भीर नहीं हुए. लॉकडाउन में चूरू पुलिस ने बेवजह सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों से 23 लाख से भी ज्यादा की जुर्माना राशि वसूल की है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिग की पालना नहीं करने वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं.
लॉकडाउन में लापरवाह और सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ चूरू पुलिस ने सख्त रुख्त अख्तियार कर रखा है. चूरू पुलिस लॉकडाउन का उल्लघन करने पर अब तक 136 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और जहर उगलने वाले 357 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
वहीं, चूरू पुलिस लॉकडाउन के दौरान 11 हजार 570 एमवी एक्ट के चालान काट कर तीन हजार वाहनों को सीज कर 23 लाख 50 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल चुकी है. इस दौरान एसपी तेजस्वनी गौतम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा की लॉकडाउन 4.0 में आर्थिक गतिविधियां शुरू करनी भी जरूरी हो गई हैं. तो ऐसे में आमजन को पहले से भी और अत्यधिक सावधान और सचेत रहने की आवश्यकता है.
लॉकडाउन में चूरू पुलिस ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ भी कारवाई की है जो बिना मास्क घूम रहे थे या सार्वजनिक स्थानों पर थूक रहे थे. पुलिस ने इस दौरान ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी कारवाई की है जो बिना मास्क लगाए ग्राहकों को सामान बेच रहे थे तो 6 फिट की दूरी ना रखना भी यहां कइयों को भारी पड़ा है.
पढ़ें- राजगढ़ SHO आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, DGP ने जांच के लिए ADG को चूरू भेजा
चूरू पुलिस ने महामारी अध्यादेश के तहत अब तक 250 के करीब चालान काटे हैं. जिसमें 18 ऐसे दुकानदार हैं जिन्होंने बिना मास्क पहने लोगों को सामान विक्रय किया और 210 ऐसे लोग थे जो बिना मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे थे. पुलिस ने 6 फिट की दूरी का पालन नहीं करने वाले 31 लोगों के चालान काटे हैं. पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा तम्बाकू बेचने वालों के खिलाफ भी कारवाई की है.