चूरू. बिना मास्क सड़कों पर निकलना और सोशल डिस्टेंसिग की पालना ना करना अब लापरवाह लोगों को भारी पड़ रहा है. जिला मुख्यालय पर गुरुवार को चौथे दिन भी चूरू पुलिस का ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी है.
4 थानों की पुलिस पैदल ही शहर की सड़कों पर निकली और जो कोई भी सड़क पर बिना मास्क और झुंड बनाएं मिल रहे थे, उनके चालान बनाएं गए. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को नए यातायात नियमों की जानकारी भी दी जा रही है और नए यातायात नियमों के तहत कारवाई भी की जा रही है.
![पुलिस ने लोगों के काटे चालान, Police cut challans of people](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-chu-01-naresh-pareek-avb-10013_16072020194136_1607f_03000_935.jpg)
उन्होंने बताया कि अब तक करीब 300 ऐसे लापरवाह लोगों के चालान काटे जा चुके है, जो बिना मास्क या सोशल डिस्टेंस की अवेहलना करते पाए गए है. पुलिस ऐसे लोगों पर भी सख्ती बरत रही हैं, जो बिना हेलमेट सड़को पर बाइक दौड़ा रहे है या बिना कागजात या बिना सीट बैल्ट गाड़िया चला रहे है. चूरू पुलिस अपने इस अभियान के दौरान लोगों को यह भी बता रही है कि आपकी एक लापरवाही कइयों को मुसीबत में डाल सकती है.
पढ़ेंः पायलट खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के घर के बाहर नोटिस चस्पा
इसलिए सरकार द्वारा जारी की गई, कोविड-19 को लेकर एडवाइजरी की पालना करे और सुरक्षित रहे. बता दें कि चूरू की कोतवाली थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस, महिला थाना पुलिस और यातायात पुलिस मिलकर सयुक्त रूप से इन कारवाइयों को अंजाम दे रहे है. चार थानों की पुलिस की अगुवाई खुद चूरू सीओ सिटी राहुल यादव कर रहे है.