चूरू. जिले की रतन नगर थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कारवाई को अंजाम दिया. जिसमें श्रीगंगानगर के हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश सहित चोरी, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
रतन नगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान इस कारवाई को अंजाम दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर के 21 वर्षीय आकाश राजपूत के खिलाफ श्रीगंगानगर थाने में हत्या के प्रयास मारपीट आदि के अनेक मामले दर्ज हैं. आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था. हिस्ट्रीशीटर आकाश राजपूत के खिलाफ श्रीगंगानगर पुलिस ने दो हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.
इसके अलावा पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जसरासर गांव के फारूक उर्फ मिठिया, राजगढ़ के झुग्गली गांव के संदीप उर्फ मुरारी और रायपुरिया गांव के चेनपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट, लूट, डकैती और चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: करंट लगने से दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा
रतन नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बदमाशों को पकड़ने का अभियान निरंतर चल रहा है. धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की जा रही है और गश्त को बढ़ाया गया है. इसी दौरान इनामी बदमाश सहित अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. जो भी कानून को तोड़ेगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.