चूरू. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शामिल होने के लिए और अच्छी रैंक हासिल करने के लिए अब चूरू नगर परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी है शुक्रवार को नगर परिषद सभापति पायल सैनी और आयुक्त सीताराम कुमावत ने नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए लगाए गए 18 ऑटो टिपर को हरी झंडी दिखाकर शहर के वार्डो में सफाई व्यवस्था के लिए रवाना किया.
सभापति पायल सैनी ने कहा कि स्वच्छता अभियान को गति देने के उद्देश्य को लेकर नगर परिषद द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे है उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने कहा चूरू नगर परिषद को 18 नए ऑटो टिपर मिलने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार आएगा. शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों की शिकायत कम होगी. घर-घर कचरा संग्रहण के दौरान अब तक लोग स्वयं आकर ऑटो टिपर में कचरा डालते थे लेकिन अब ऑटो टिपर के साथ रहने वाला स्वच्छता सैनानी ही स्वयं घर से कचरा उठाकर ऑटो टिपर में डालेगा.
पढ़ेंः बिजली कनेक्शन देने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा
नगर परिषद आयुक्त सीताराम कुमावत ने कहा कि अतिरिक्त ऑटो टिपर उपलब्ध होने से अब जिन गलियों में दो या तीन दिन में एक बार ऑटो टिपर जाता था वहां अब नियमित रूप से ऑटो टिपर भेजने की व्यवस्था की जाएगी.