ETV Bharat / state

चूरू सांसद राहुल कस्वां की ETV Bharat से खास बातचीत.. - special conversation

केंद्र सरकार की ओर से दो साल के लिए सांसद निधि कोष को खत्म कर दिया गया है. इसके साथ ही ये सारा पैसी पीएम केयर फंड में जाएगा. सरकार के इस फैसले को लेकर चूरू सांसद राहुल कस्वां ने समर्थन किया है. इस विषय को लेकर सांसद कस्वां का ETV Bharat से Exclusive बातचीत की.

चूरू समाचार, churu news
राहुल कस्वां की ETV Bharat से खास बातचीत
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 8:26 PM IST

चूरू. केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल में सांसदों की दो साल की सांसद निधि को खत्म कर दिया. इस फैसले को लेकर चूरू सांसद राहुल कस्वां ने मोदी सरकार का समर्थन किया है. इसके साथ ही सांसद निधि कोष को बढ़ाने की सिफारिश भी की है. इस विषय को लेकर ईटीवी भारत ने सांसद राहुल कस्वां से खास बातचीत की.

राहुल कस्वां की ETV Bharat से खास बातचीत

सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि सांसद निधि क्षेत्र के अंदर विकास करने के लिए एक टोकन किस्म का पैसा हमें मिलता है, जो राशि बहुत छोटी है. उनका कहना है कि सांसद निधि कोष से 5 करोड़ रुपए की राशि मिलती है, जिसमें करीब हमारे 8 तहसील है. इसमें हर एक तहसील को 50 से 55 लाख रुपए मिलता है और हर तहसील में 200 गांव हैं. अगर हर गांव में पैसा पहुंचाने की कोशिश की जाए तो 20 हजार रुपए भी एक गांव के हिस्से में नहीं आते.

कस्वां ने कहा कि सांसद निधि के पैसे को हमने बड़े विकास कार्य में लगाने की कोशिश की है. चाहे फिर वह बिजली के खंबों की बात हो या जिले को कम्प्यूटर लैब देने की बात हो या फिर गर्ल्स स्कूल में टेबल टेनिस देने की बात हो. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की ओर से सासंद निधि कोष को खत्म किए जाने के बाद चूरू में भी सांसद निधि की दूसरी किश्त अटक गई है, जिससे सिर्फ साल 2019-20 की प्रथम किश्त ही चूरू जिले को मिल पाई है.

पढ़ें- चूरू सांसद ने की बीमा कंपनी और NHAI अधिकारियों के साथ बैठक

हर पंचायत हेड क्वॉर्टर पर खेल मैदान बनवाने का प्रण लिया था, लेकिन सांसद निधि ही खत्म हो गई

कस्वां ने कहा कि हमने यह भी प्रण लिया था कि इस बार हम पंचायत हेड क्वॉर्टर के ऊपर एक खेल मैदान का ट्रैक बनवाएंगे, जिसको हमनें सांसद निधि से बनवाने और योगदान देने की सोची थी. लेकिन वह पैसा खत्म कर दिया गया, क्योंकि कोविड-19 जैसी बीमारी देश में आई, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने पीएम केयर फंड बनाया, जिसमें सभी सांसदों की 2 साल तक की निधि को उसमें डायवर्ट कर दिया गया.

जनता की डिमांड बहुत ज्यादा है, लेकिन हमारे पास अब देने को कुछ नहीं: सांसद

सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि पीएम के आदेश की पालना की जानी है. लेकिन जनता की डिमांड भी बहुत ज्यादा है. साथ ही कहा कि जब गांव के दौरा किया जाता है तो कोई कहता है, हमारे यहां पानी भरा है तो कोई कहता है कि हमारे यहां ट्यूबेल नहीं है. कुछ ढाणियां ऐसी है, जिनमें लाइट नहीं है, कस्वां ने कहा कि आज हमारे पास देने को कुछ भी नहीं है.

पढ़ें- चूरूः अपहरण कर विवाहिता से दुष्कर्म का मामला, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने कहा कि जब संसद सत्र चलेगा तो यही कहेंगे कि जो पैसा हमारा दिया गया है, वह डेवलपमेंट के लिए दिया गया है और यह राशि भी बढ़नी चाहिए. क्योंकि, आज जब हम गांव में जाते हैं तो किसान बहुत कुछ मानता है. गांव का गरीब व्यक्ति एक पीड़ित व्यक्ति कहता है कि लाइट नहीं आई, अब कहां से उन्हें लाइट लाकर दे. सांसद ने बताया कि उनका मानना है कि इस समय देश के अंदर अभी सबसे बड़ी चुनौती कोविड-19 है.

सांसद निधि कोष से प्रथम किश्त ही मिली

सांसद कस्वां ने कहा कि सांसद निधि कोष से चूरू जिले को महज प्रथम किस्त ही मिली. 5 करोड़ रुपए की मिलने वाली सांसद निधि संसदीय क्षेत्र को दो किस्तों में मिलती है, जिसमें चूरू को पहली किस्त 2 करोड़ 50 लाख रुपए की मिली. इसके बाद सांसद की ओर से 2 करोड़ 43 लाख 84 हजार रुपए की अनुशंसा की गई, जिसमें से एक करोड़ 17 लाख 17 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है, जिसमें से 97 लाख रुपए से अधिक कोविड-19 हेतु और 20 लाख 17 हजार रुपए के अन्य विकास कार्य हेतु स्वीकृति जारी की गई है. साथ ही शेष कार्य की स्वीकृति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. वहीं, संसदीय क्षेत्र को सांसद निधि की दूसरी किस्त नहीं मिल पायी.

चूरू. केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल में सांसदों की दो साल की सांसद निधि को खत्म कर दिया. इस फैसले को लेकर चूरू सांसद राहुल कस्वां ने मोदी सरकार का समर्थन किया है. इसके साथ ही सांसद निधि कोष को बढ़ाने की सिफारिश भी की है. इस विषय को लेकर ईटीवी भारत ने सांसद राहुल कस्वां से खास बातचीत की.

राहुल कस्वां की ETV Bharat से खास बातचीत

सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि सांसद निधि क्षेत्र के अंदर विकास करने के लिए एक टोकन किस्म का पैसा हमें मिलता है, जो राशि बहुत छोटी है. उनका कहना है कि सांसद निधि कोष से 5 करोड़ रुपए की राशि मिलती है, जिसमें करीब हमारे 8 तहसील है. इसमें हर एक तहसील को 50 से 55 लाख रुपए मिलता है और हर तहसील में 200 गांव हैं. अगर हर गांव में पैसा पहुंचाने की कोशिश की जाए तो 20 हजार रुपए भी एक गांव के हिस्से में नहीं आते.

कस्वां ने कहा कि सांसद निधि के पैसे को हमने बड़े विकास कार्य में लगाने की कोशिश की है. चाहे फिर वह बिजली के खंबों की बात हो या जिले को कम्प्यूटर लैब देने की बात हो या फिर गर्ल्स स्कूल में टेबल टेनिस देने की बात हो. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की ओर से सासंद निधि कोष को खत्म किए जाने के बाद चूरू में भी सांसद निधि की दूसरी किश्त अटक गई है, जिससे सिर्फ साल 2019-20 की प्रथम किश्त ही चूरू जिले को मिल पाई है.

पढ़ें- चूरू सांसद ने की बीमा कंपनी और NHAI अधिकारियों के साथ बैठक

हर पंचायत हेड क्वॉर्टर पर खेल मैदान बनवाने का प्रण लिया था, लेकिन सांसद निधि ही खत्म हो गई

कस्वां ने कहा कि हमने यह भी प्रण लिया था कि इस बार हम पंचायत हेड क्वॉर्टर के ऊपर एक खेल मैदान का ट्रैक बनवाएंगे, जिसको हमनें सांसद निधि से बनवाने और योगदान देने की सोची थी. लेकिन वह पैसा खत्म कर दिया गया, क्योंकि कोविड-19 जैसी बीमारी देश में आई, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने पीएम केयर फंड बनाया, जिसमें सभी सांसदों की 2 साल तक की निधि को उसमें डायवर्ट कर दिया गया.

जनता की डिमांड बहुत ज्यादा है, लेकिन हमारे पास अब देने को कुछ नहीं: सांसद

सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि पीएम के आदेश की पालना की जानी है. लेकिन जनता की डिमांड भी बहुत ज्यादा है. साथ ही कहा कि जब गांव के दौरा किया जाता है तो कोई कहता है, हमारे यहां पानी भरा है तो कोई कहता है कि हमारे यहां ट्यूबेल नहीं है. कुछ ढाणियां ऐसी है, जिनमें लाइट नहीं है, कस्वां ने कहा कि आज हमारे पास देने को कुछ भी नहीं है.

पढ़ें- चूरूः अपहरण कर विवाहिता से दुष्कर्म का मामला, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने कहा कि जब संसद सत्र चलेगा तो यही कहेंगे कि जो पैसा हमारा दिया गया है, वह डेवलपमेंट के लिए दिया गया है और यह राशि भी बढ़नी चाहिए. क्योंकि, आज जब हम गांव में जाते हैं तो किसान बहुत कुछ मानता है. गांव का गरीब व्यक्ति एक पीड़ित व्यक्ति कहता है कि लाइट नहीं आई, अब कहां से उन्हें लाइट लाकर दे. सांसद ने बताया कि उनका मानना है कि इस समय देश के अंदर अभी सबसे बड़ी चुनौती कोविड-19 है.

सांसद निधि कोष से प्रथम किश्त ही मिली

सांसद कस्वां ने कहा कि सांसद निधि कोष से चूरू जिले को महज प्रथम किस्त ही मिली. 5 करोड़ रुपए की मिलने वाली सांसद निधि संसदीय क्षेत्र को दो किस्तों में मिलती है, जिसमें चूरू को पहली किस्त 2 करोड़ 50 लाख रुपए की मिली. इसके बाद सांसद की ओर से 2 करोड़ 43 लाख 84 हजार रुपए की अनुशंसा की गई, जिसमें से एक करोड़ 17 लाख 17 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है, जिसमें से 97 लाख रुपए से अधिक कोविड-19 हेतु और 20 लाख 17 हजार रुपए के अन्य विकास कार्य हेतु स्वीकृति जारी की गई है. साथ ही शेष कार्य की स्वीकृति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. वहीं, संसदीय क्षेत्र को सांसद निधि की दूसरी किस्त नहीं मिल पायी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.