ETV Bharat / state

सांसद राहुल कस्वां ने की बड़े शहरों से चूरू के लिए सीधी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. उन्होंने रेल मंत्री से चूरू के लिए सीधी स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. सांसद ने इस संबंध में कुछ नाम मुख्यमंत्री को भी भिजवाएं हैं.

चूरू न्यूज, churu news
चूरू के लिए सीधी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग
author img

By

Published : May 13, 2020, 9:26 PM IST

चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर देश के बड़े शहरों से चूरू के लिए सीधी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. सांसद ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि चूरू लोकसभा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम और गुवाहटी में रह रहे हैं. वो कोविड-19 की इस संकट की घड़ी में वे अपने गृह स्थान पर आना चाहते हैं. इसलिए इनकी सुविधा के लिए चूरू या बीकानेर तक के लिए सीधी ट्रैन की व्यवस्था की जाए.

सांसद राहुल कस्वां ने पत्र में लिखा है कि रेल मंत्रालय की ओर से प्रवासियों को उनके गृह स्थान तक पहुंचने के लिए इस तरह की सुविधा दी जा रही है. चूरू के प्रवासियों के लिए भी सीधी ट्रेन की व्यवस्था की जाए.

दिल्ली से सीधी ट्रेन की मांग

सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली से बीकानेर और दिल्ली से श्रीगंगानगर तक भी सीधी ट्रेन की मांग की है. ताकि चूरू लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों को इन ट्रेनों को लाभ मिल सके. देशभर से चूरू के प्रवासी श्रमिक स्पेशल और अन्य स्पेशल गाड़ियों से अलग-अलग स्थानों से दिल्ली पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- भरतपुर: बदमाशों ने व्यवसायी के घर में की तोड़फोड़, घटना CCTV में कैद

लेकिन, दिल्ली से सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण अपने-अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है. बाहर से आने वाले चूरू के प्रवासी अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके इसके लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन शुरू करने की मांग की है.

प्रवासियों की सूची भी तैयार की थी

सांसद राहुल कस्वां ने इससे पहले चूरू जिले के प्रवासी जो कि देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे हैं, उनकी फेसबुक पेज से एक ऑनलाइन सूची भी तैयार करवाई थी. यह सूची भी राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजी थी, ताकि चूरू के लोगों को घर पहुचाने में राज्य सरकार की मदद मिल सके.

चूरू. सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर देश के बड़े शहरों से चूरू के लिए सीधी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. सांसद ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि चूरू लोकसभा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम और गुवाहटी में रह रहे हैं. वो कोविड-19 की इस संकट की घड़ी में वे अपने गृह स्थान पर आना चाहते हैं. इसलिए इनकी सुविधा के लिए चूरू या बीकानेर तक के लिए सीधी ट्रैन की व्यवस्था की जाए.

सांसद राहुल कस्वां ने पत्र में लिखा है कि रेल मंत्रालय की ओर से प्रवासियों को उनके गृह स्थान तक पहुंचने के लिए इस तरह की सुविधा दी जा रही है. चूरू के प्रवासियों के लिए भी सीधी ट्रेन की व्यवस्था की जाए.

दिल्ली से सीधी ट्रेन की मांग

सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली से बीकानेर और दिल्ली से श्रीगंगानगर तक भी सीधी ट्रेन की मांग की है. ताकि चूरू लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों को इन ट्रेनों को लाभ मिल सके. देशभर से चूरू के प्रवासी श्रमिक स्पेशल और अन्य स्पेशल गाड़ियों से अलग-अलग स्थानों से दिल्ली पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- भरतपुर: बदमाशों ने व्यवसायी के घर में की तोड़फोड़, घटना CCTV में कैद

लेकिन, दिल्ली से सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण अपने-अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है. बाहर से आने वाले चूरू के प्रवासी अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके इसके लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन शुरू करने की मांग की है.

प्रवासियों की सूची भी तैयार की थी

सांसद राहुल कस्वां ने इससे पहले चूरू जिले के प्रवासी जो कि देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे हैं, उनकी फेसबुक पेज से एक ऑनलाइन सूची भी तैयार करवाई थी. यह सूची भी राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजी थी, ताकि चूरू के लोगों को घर पहुचाने में राज्य सरकार की मदद मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.