चूरू. केंद्र की मोदी सरकार का बुधवार शाम मंत्रिमंडल विस्तार का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में भले ही अब चंद घंटों का समय बचा हो फिर भी अब भी वो चेहरे और नाम स्पष्ट और साफ नहीं हुए जो पीएम नरेंद्र मोदी की नई टीम का हिस्सा होंगे.
पढ़ेंः माकन से मिलने आदिवासी महिलाओं को लेकर होटल मेरियट पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, सौंपा ज्ञापन, ये है मामला
मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में राजस्थान से जिस सांसद की एंट्री तय मानी जा रही है वह चूरू सांसद राहुल कस्वां सोमवार से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि लगातार दूसरी बार चूरू लोकसभा सीट से जितने वाले राहुल कस्वां को मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया जाएगा.
कस्वां परिवार की तीसरी पीढ़ी जो राजनीति में है
लगातार दूसरी बार चूरू से सांसद बनने वाले राहुल कस्वां को राजनीति विरासत में मिली है. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कस्वां परिवार से राहुल कस्वां वो तीसरी पीढ़ी हैं जो विरासत में मिली राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं. जिले की राजनीति में कस्वां परिवार का बोलबाला रहा है.
राहुल कस्वां के दादा दीपचंद कस्वां एक बार विधायक रह चुके हैं राहुल कस्वां के पिता रामसिंह कस्वां भी एक बार विधायक रह चुके हैं और चार बार चूरू लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इनकी माता कमला कस्वां भी एक बार विधायक रह चुकी हैं. एक बार चूरू जिला प्रमुख रह चुकी है और समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
पिता की टिकट काटकर दी थी बेटे को टिकट
भाजपा आलाकमान ने साल 2014 में राहुल कस्वां को उनके पिता की टिकट काटकर उन्हें टिकट दी थी और अपने पहले चुनाव में राहुल कस्वां मोदी लहर में बम्पर वोटों से जीते थे. राहुल कस्वां ने बीएससी प्रत्याशी अभिनेश महर्षी को करीब तीन लाख मतों से हराकर अपनी राजनीतिक कुशलता का परिचय दिया था.
पढ़ेंः पायलट से नहीं हुई मुलाकात गहलोत से मिलेंगे, माकन बोले- मंथन से ही अमृत रस निकलता है
इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर रही तो दूसरी बार प्रत्याशी बनने के लिए राहुल कस्वां को खासा संघर्ष का भी सामना करना पड़ा था. कस्वां ने इस चुनाव में अपने ही दल के लोगों से मुकाबला कर पहले टिकट हासिल की और फिर मोदी सरकार 2.0 में चुनाव जीतकर एंट्री की.