चूरू. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भामाशाह के सहयोग से अपने चूरू स्थित निवास स्थान से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर और 50 रेगुलेटर, 175 थर्मल गन, 175 ऑक्सीमीटर चूरू उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना और सीएमएचओ मनोज शर्मा को सौंपे राठौड़ ने बताया कि भामाशाहों ने ये उपकरण अटल संजीवनी बैंक को भेंट किए थे.
राठौड़ ने बताया कि अटल संजीवनी बैंक ने ये उपकरण विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा महकमे को सौंप दिए. उन्होंने बताया कि अटल संजीवनी बैंक की ओर से अबतक 120 ऑक्सीजन सिलेंडर चिकित्सा महकमे को सौंपे जा चुके हैं.
जिला अस्पताल में विदेश से आयातित लाखों की लागत का ऑक्सीजन प्लांट भी भामाशाहों के सहयोग से लगाया जा चुका है. राठौड़ ने कहा चूरू मॉडल पूरे राजस्थान के लिए अनुकरणीय है. हमने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए जिन कोरोना योद्धाओं को तैनात किया है, उससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोरोना से लड़ने में शक्ति मिली है.
राजेंद्र राठौड़ ने चूरू के भामाशाहों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के यह धर्म परायण भामाशाह न केवल लोगों की मदद कर रहे हैं बल्कि मूक पशुओं की चिंता भी कर रहे हैं. इसीलिए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने पर 11 पिकअप तरबूज की विभिन्न गोशालाओं में भेजी जाएगी.