ETV Bharat / state

चूरूः कोविड-19 की दहशत और लॉकडाउन के बीच बुधवार से खुलेंगे बाजार - ETV Bharat news

चूरू में जिला कलेक्टर नायक ने प्रेस वार्ता कर लॉकडाउन 4.0 के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी. साथ हिदायत भी दी कि ग्राहकों और व्यापारियों को सभी दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिला कलेक्टर संदेश नायक, District Collector Sandesh Nayak
लॉकडाउन के बीच बुधवार से खुलेंगे बाजार
author img

By

Published : May 19, 2020, 11:22 PM IST

चूरू. लॉकडाउन और कोविड-19 की दहशत के बीच बुधवार से खुलेंगे जिला मुख्यालय के सम्पूर्ण बाजार. जिला कलेक्टर नायक ने प्रेस वार्ता कर के इस संबंध में जानकारी दी. नायक ने इस दौरान शिथिलता के साथ हिदायत भी दी कि ग्राहकों और व्यापारियों को सभी दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी.

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि कोविड-19 अंतर्गत चल रहे लॉकडाउन में अब आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाना भी जरूरी है. लेकिन साथ ही दुकानदारों और आमजन को सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखना होगा. इस दौरान एसपी तेजस्विनी गौतम भी मौजूद रही.

राज्य सरकार के निर्देशानुसार दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासी श्रमिकों को अनिवार्य तौर पर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिलेभर से प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर सैम्पलिंग करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को खोला जाना भी जरूरी है.

पढ़ेंः झुंझुनू की 2 पंचायत समितियां ऑरेंज और एक रेड जोन में

जिले में धारा 144 लागू रहेगी, विवाह के लिए अनुमति लेनी होगी. वहीं पार्क, खेल स्टेडियम नहीं खुलेंगे. शॉपिंग मॉल्स के अलावा दुकानें खुलेगी लेकिन दुकानदारों और ग्राहकों को इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. इस दौरान एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के चलने वाले और किसी भी प्रकार की अनियमितता करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.

चूरू. लॉकडाउन और कोविड-19 की दहशत के बीच बुधवार से खुलेंगे जिला मुख्यालय के सम्पूर्ण बाजार. जिला कलेक्टर नायक ने प्रेस वार्ता कर के इस संबंध में जानकारी दी. नायक ने इस दौरान शिथिलता के साथ हिदायत भी दी कि ग्राहकों और व्यापारियों को सभी दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी.

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि कोविड-19 अंतर्गत चल रहे लॉकडाउन में अब आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाना भी जरूरी है. लेकिन साथ ही दुकानदारों और आमजन को सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखना होगा. इस दौरान एसपी तेजस्विनी गौतम भी मौजूद रही.

राज्य सरकार के निर्देशानुसार दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासी श्रमिकों को अनिवार्य तौर पर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिलेभर से प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर सैम्पलिंग करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को खोला जाना भी जरूरी है.

पढ़ेंः झुंझुनू की 2 पंचायत समितियां ऑरेंज और एक रेड जोन में

जिले में धारा 144 लागू रहेगी, विवाह के लिए अनुमति लेनी होगी. वहीं पार्क, खेल स्टेडियम नहीं खुलेंगे. शॉपिंग मॉल्स के अलावा दुकानें खुलेगी लेकिन दुकानदारों और ग्राहकों को इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. इस दौरान एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के चलने वाले और किसी भी प्रकार की अनियमितता करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.