चूरू. आने वाले दिनों में शहर के कबड्डी खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस इंटरनेशनल लेवल के मेट पर कर सकेंगे. करीब पांच लाख रुपए की लागत से शीघ्र ही मैदान तैयार करवाया जाएगा. इसके लिए जिला खेल स्टेडियम में मेट की डिलीवर हो गई है. अभी जिला खेल स्टेडियम में कोच सरस्वती के निर्देशन में कई राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं.
मेट से यह फायदा होगा
मेट पर प्रैक्टिस करने से खिलाड़ियों को कई फायदे होंगे. कई राष्ट्रीय टूर्नामेंट अभी मेट पर ही हो रहे हैं. ऐसे में चूरू के खिलाड़ियों को शुरू से ही मेट पर प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा. जिससे किसी भी प्रतियोगिता में अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकेंगे. मेट पर जहां कबड्डी काफी फास्ट खेली जाती है तो मिट्टी के मैदान में इसकी गति धीमी होती है. ऐसे में मिट्टी में प्रैक्टिस के बाद यहां के खिलाड़ी जब मेट पर अपना प्रदर्शन करते थे तो कई बार चोटिल हो जाते थे. अब शुरू से ही उन्हें मेट पर ही प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा.
पढे़ं- सीकर के एनएच 65 पर तीन ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले
नेट पर प्रैक्टिस करने से जहां नए-नए खिलाड़ी आकर्षित होंगे तो चूरू में भी अब कबड्डी की इंटरनेशनल सुविधाएं मिल सकेंगी. प्रो कबड्डी शुरू होने के बाद में कई टूर्नामेंट मेट पर ही होने लगे हैं ऐसे में यहां पर अब कबड्डी की कई प्रतियोगिताएं आयोजित होने की संभावनाएं भी बढ़ेगी.
पढ़ें- रेलवे ने त्योहारी सीजन पर अपने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, 17 ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे
कबड्डी कोच सरस्वती का कहना है कि चूरू के खिलाड़ियों को अब शीघ्र ही मेट पर प्रैक्टिस करने की सुविधा मिलेगी. इससे जहां खिलाड़ियों को फास्ट कबड्डी खेलने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्हें इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं भी मिलेंगी. वहीं खिलाड़ी का कहना है कि मेट शुरू होने से वह अच्छे से प्रैक्टिस कर सकेंगे. अब तक मिट्टी में ही प्रैक्टिस करते आए है अब चूरू के कई खिलाड़ियों को इसका बहुत लाभ मिलेगा.