चूरू. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के आगे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की.
बता दें कि 7 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी और 8 वर्षीय बेटे की हुई निर्मम हत्या मामले में हिंदू संगठनों में रोष है. मुर्शिदाबाद के इसी मामले को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के आगे बजरंगदल और विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे हिन्दू सगठनों ने कहा कि इस घटना से पूरे देश का हिन्दू समाज आहत हुआ है. वहीं देश में इस तरह की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
प्रदर्शन कर हिन्दू संगठनों ने जिला कलेक्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में यह मांग की है कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर, वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और बंधु प्रकाश पाल और उनके परिवार की हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच करवा हत्यारों को मृत्युदण्ड दिया जाए.
पढ़े: ये कैसा संकट! पति को मिली भारतीय नागरिकता और पत्नी व बच्चे अब भी पाक विस्थापित
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया जाए और बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजा जाए. वहीं नागरिकता बिल में संशोधन कर बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता भी प्रदान करें और उनका संरक्षण कर उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.