चूरू. जिला मुख्यालय के सबसे बड़े राजकीय लोहिया पीजी महाविद्यालय में गुरुवार को सुबह से ही कॉलेज कैंपस चुनावी रंग में रंगा नजर आया. कॉलेज में विभिन्न छात्र संगठनों के पैनल और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. साथ ही एबीवीपी और डीएसएफआई के पैनल ने भी नामांकन दाखिल किए. हालांकि कोई भी संगठन रैली के साथ या बड़ी संख्या में नहीं पहुंचा. लेकिन फिर भी कॉलेज में छात्र नेताओं की गहमागहमी बनी रही. पुलिस की माकूल व्यवस्था होने के कारण छात्र नेता किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं कर सके. सभी छात्र संगठनों ने अपनी जीत होने का दावा भी किया है.
राजकीय लोहिया महाविद्यालय में पैनल उतारने में सबसे आगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रही. विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष के लिए दो दिन पहले ही प्रियंका कस्वा को मैदान में उतार दिया था. वहीं एक दिन पहले शेष तीन प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी गई थी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से उपाध्यक्ष के लिए मदन पंवार, महासचिव के लिए जितेंद्र सिंह और सचिव के लिए मनीष शर्मा को उतारा है.
यह भी पढ़ें: एडहॉक कमेटी पर हाईकोर्ट की रोक, वैभव गहलोत के दोस्त को बनाया था सरकार ने संयोजक
डीएएसएफआई से हरीश मेघवाल अध्यक्ष प्रत्याशी
छात्र संगठन डीएएसएफआई ने भी लोहिया कॉलेज में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. हालांकि डीएएसएफआई ने अभी तक दो ही पदों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. अध्यक्ष के लिए हरीश मेघवाल ने नामांकन दाखिल किया है, वहीं उपाध्यक्ष के लिए अकरम रतननगर को मौका दिया गया है.
तीनों प्रमुख छात्र संगठनों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने एक साथ किया नामांकन दाखिल
आमतौर पर जहां छात्र संघ चुनाव के दौरान आपस में टकराते रहते हैं. वहीं लोहिया कॉलेज में एबीवीपी, एनएसयूआई और डीएएसएफआई के अध्यक्ष पद के तीनों प्रत्याशीयों ने एक साथ नामांकन दाखिल करने के लिए आए. एबीवीपी की प्रियंका कस्वां, एनएसयूआई के देवव्रत मोगा और डीएएसएफआई के हरीश मेघवाल ने एक साथ ही नामांकन पत्र जमा करवाया.
यह भी पढ़ें: SSC-MTS ऑनलाइन परीक्षाः 4 लाख रुपए देकर पर्ची पर लिखकर ले गए थे Answer...देखकर भरते गए ऑप्शन, दो गिरफ्तार
एबीवीपी से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रियंका कस्वा का कहना है कि छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद में कॉलेज का सर्वांगीण विकास करवाने के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने सभी विद्यार्थियों से सहयोग की अपील भी की. वहीं डीएएसएफआई के हरीश मेघवाल ने बताया कि छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद कॉलेज में लाइब्रेरी की व्यवस्था करने के साथ ही मीठे पानी की व्यवस्था भी करने की कोशिश की जाएगी क्योंकि अभी कॉलेज में विद्यार्थियों को खारा पानी ही मिल रहा है.