ETV Bharat / state

चूरू : अवैध शराब के खिलाफ दूधवाखारा पुलिस की कार्रवाई, 170 पेटी शराब पकड़ी

चूरू जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से पुलिस ने लाखों रुपए की देशी शराब पकड़ी.

Churu: dudhwakhara police caught liquor, dudhwakhara Churu police caught liquor, dudhwakhara Churu police action against illegal liquor, दूधवाखारा पुलिस ने पकड़ी शराब
चूरू जिले में दूधवाखारा पुलिस ने पकड़ी शराब
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 4:48 AM IST

चूरू. जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. थानाधिकारी रामविलास विश्नोई के नेतृत्व में दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान सादुलपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी को रोक जब तलाशी ली तो पिकअप में पराली की आड़ में अवैध शराब भरी थी.

चूरू जिले में दूधवाखारा पुलिस ने पकड़ी शराब

जिसके बाद पुलिस ने अवैध देशी शराब की 170 पेट्टी को पिकअप सहित जब्त कर हरियाणा के हांसी निवासी आरोपी बलराम उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया. वहीं, जब्त अवैध देशी शराब का बाजार मूल्य करीब 8 से 9 लाख रुपए के करीब बताया जा रहा है. बता दें कि एक सप्ताह में दूधवाखारा थाना पुलिस की यह अवैध शराब के खिलाफ दूसरी कारवाई है.

यह भी पढ़ें : चूरू: जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई, चाइनीज मांझे को जब्त कर किया आग के हवाले

दूधवाखारा पुलिस ने इससे पहले 7 जनवरी को 40 लाख की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं शुक्रवार को जब्त अवैध शराब हरियाणा के हांसी से जिले की सरदारशहर तहसील ले जानी बताई जा रही थी. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अवैध शराब के इस नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

चूरू. जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. थानाधिकारी रामविलास विश्नोई के नेतृत्व में दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान सादुलपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी को रोक जब तलाशी ली तो पिकअप में पराली की आड़ में अवैध शराब भरी थी.

चूरू जिले में दूधवाखारा पुलिस ने पकड़ी शराब

जिसके बाद पुलिस ने अवैध देशी शराब की 170 पेट्टी को पिकअप सहित जब्त कर हरियाणा के हांसी निवासी आरोपी बलराम उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया. वहीं, जब्त अवैध देशी शराब का बाजार मूल्य करीब 8 से 9 लाख रुपए के करीब बताया जा रहा है. बता दें कि एक सप्ताह में दूधवाखारा थाना पुलिस की यह अवैध शराब के खिलाफ दूसरी कारवाई है.

यह भी पढ़ें : चूरू: जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई, चाइनीज मांझे को जब्त कर किया आग के हवाले

दूधवाखारा पुलिस ने इससे पहले 7 जनवरी को 40 लाख की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं शुक्रवार को जब्त अवैध शराब हरियाणा के हांसी से जिले की सरदारशहर तहसील ले जानी बताई जा रही थी. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अवैध शराब के इस नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Intro:चूरू_जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने अवैध देसी शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार.नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एचआर नंबर की पिकअप गाड़ी से बरामद की लाखों रुपए की देशी शराब.पुलिस की प्रथम पूछताछ में सामने आया की आरोपी यह अवैध शराब हरियाणा से सरदारशहर ले जा रहा था।


Body:चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है थानाधिकारी रामविलास विश्नोई के नेतृत्व में दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकेबंदी के दौरान सादुलपुर की तरफ से आ रही एचआर नंबर की पिकअप गाड़ी को रोक जब तलाशी ली तो पिकअप में पराली की आढ़ में अवैध शराब भरी थी.जिसके बाद पुलिस ने अवैध देसी शराब की 170 पेट्टी को पिकअप सहित जब्त कर हरियाणा के हासी निवासी आरोपी बलराम उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है।


Conclusion:वही जब्त अवैध देसी शराब का बाजार मूल्य दो लाख के करीब बताया जा रहा है बता दे कि एक सप्ताह में दूधवाखारा थाना पुलिस की यह अवैध शराब के खिलाफ दूसरी कारवाई है दुधवा पुलिस ने इससे पहले सात जनवरी को 40 लाख की अवैध शराब के साथ जोधपुर के भोजासर निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया था वही शुक्रवार को जब्त अवैध शराब हरियाणा के हासी से जिले की सरदारशहर तहसील ले जानी बताई जा रही थी गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अवैध शराब के इस नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है वही दूधवाखारा थाना पुलिस की टीम को चूरू एसपी ने पुरुस्कृत करने की बात कही है

बाईट_योगेंद्र फौजदार,एएसपी चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.