चूरू. जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. थानाधिकारी रामविलास विश्नोई के नेतृत्व में दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान सादुलपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी को रोक जब तलाशी ली तो पिकअप में पराली की आड़ में अवैध शराब भरी थी.
जिसके बाद पुलिस ने अवैध देशी शराब की 170 पेट्टी को पिकअप सहित जब्त कर हरियाणा के हांसी निवासी आरोपी बलराम उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया. वहीं, जब्त अवैध देशी शराब का बाजार मूल्य करीब 8 से 9 लाख रुपए के करीब बताया जा रहा है. बता दें कि एक सप्ताह में दूधवाखारा थाना पुलिस की यह अवैध शराब के खिलाफ दूसरी कारवाई है.
यह भी पढ़ें : चूरू: जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई, चाइनीज मांझे को जब्त कर किया आग के हवाले
दूधवाखारा पुलिस ने इससे पहले 7 जनवरी को 40 लाख की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं शुक्रवार को जब्त अवैध शराब हरियाणा के हांसी से जिले की सरदारशहर तहसील ले जानी बताई जा रही थी. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अवैध शराब के इस नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है.