ETV Bharat / state

चूरू में दूसरी जगहों से आने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त, जानकारी छुपाने पर होगी कड़ी कार्रवाई - चूरू में कोविड-19

चूरू में दूसरी जगहों से आकर जानकारी छुपाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. जिला कलेक्टर ने इससे लिए आदेश जारी किया है. साथ ही जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो ऐसे लोगों को तलाशें, जो अपनी जानकारियां छुपा रहे हैं.

जिला कलेक्टर का आदेश, Churu News
चूरू में बाहर से आकर जानकारी छुपाने पर प्रशासन करेगा कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:59 AM IST

चूरू. जिले में एक अप्रैल के बाद आने वाले वो व्यक्ति, जिन्होंने प्रशासन से जानकारी छुपाई है या भविष्य में आने वाले लोग ऐसा करेंगे तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने एक आदेश जारी कर कहा है कि ऐसे व्यक्ति जो विदेशों, देश के अन्य राज्यों और राजस्थान के ही अन्य जिलों से एक अप्रैल 2020 के बाद चूरू लौटे हैं, वो प्रशासन को सूचना दें.

पढ़ें: लॉकडाउन के बीच जयपुर शेल्टर होम से अपने घरों को भेजे गए 272 मजदूर

ऐसे लोगों को अपनी सूचना ग्राम पंचायत, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और एसडीएम ऑफिस के कंट्रोल रूम पर देनी होगी. ऐसा नहीं करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो ऐसे लोगों को तलाशें, जो अपनी जानकारियां छुपा रहे हैं. इसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

पढ़ें: रामगंज में कोरोना संक्रमण की बेकाबू स्थिति का जायजा लेने आई केंद्र की टीम

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में करवाए जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे में सामने आया कि विदेश, अन्य राज्यों और राजस्थान के अन्य जिलों से यात्रा करके लौटे कुछ लोगों ने अपनी जानकारी छुपाई है. ऐसे में जिले में बगैर जानकारी के लौटे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो सकते हैं.

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि जिले में कुछ लोगों ने द्वारा अपनी बीमारी के लक्षण, विदेश और राज्य के अन्य जिलों की यात्रा की हिस्ट्री छुपाने से जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना बढ़ गई है. इसीलिए ये आदेश जारी किया गया है.

चूरू. जिले में एक अप्रैल के बाद आने वाले वो व्यक्ति, जिन्होंने प्रशासन से जानकारी छुपाई है या भविष्य में आने वाले लोग ऐसा करेंगे तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने एक आदेश जारी कर कहा है कि ऐसे व्यक्ति जो विदेशों, देश के अन्य राज्यों और राजस्थान के ही अन्य जिलों से एक अप्रैल 2020 के बाद चूरू लौटे हैं, वो प्रशासन को सूचना दें.

पढ़ें: लॉकडाउन के बीच जयपुर शेल्टर होम से अपने घरों को भेजे गए 272 मजदूर

ऐसे लोगों को अपनी सूचना ग्राम पंचायत, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और एसडीएम ऑफिस के कंट्रोल रूम पर देनी होगी. ऐसा नहीं करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो ऐसे लोगों को तलाशें, जो अपनी जानकारियां छुपा रहे हैं. इसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

पढ़ें: रामगंज में कोरोना संक्रमण की बेकाबू स्थिति का जायजा लेने आई केंद्र की टीम

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में करवाए जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे में सामने आया कि विदेश, अन्य राज्यों और राजस्थान के अन्य जिलों से यात्रा करके लौटे कुछ लोगों ने अपनी जानकारी छुपाई है. ऐसे में जिले में बगैर जानकारी के लौटे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो सकते हैं.

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि जिले में कुछ लोगों ने द्वारा अपनी बीमारी के लक्षण, विदेश और राज्य के अन्य जिलों की यात्रा की हिस्ट्री छुपाने से जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना बढ़ गई है. इसीलिए ये आदेश जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.