ETV Bharat / state

चूरू: सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, स्थानीय विधायक ने एक-एक लाख रुपए देने का किया ऐलान

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 2:56 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 3:20 AM IST

चूरू जिले में सड़क हादसे का शिकार होने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी लोग बीकानेर के देशनोक करणी माता को धोक लगाने गए थे.

Churu news, road accident, चूरू समाचार, एक लाख रुपए

चूरू. बीकानेर जिले के देशनोक के पास हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. मृतक रतनगढ़ तहसील के गांव ठठावता चार लोग रहने वाले थे . जब इस हादसे की खबर गांव ठठावता में पहुंची, तो गांव में शोक की लहर दोड़ गई. मंगलवार देर शाम को चारों जन का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया. इस दुखद घटना से गांव के सभी वर्ग के लोगों की आंखे नम हो गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद गांव की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हो गई. साथ ही गांव की गलियों में सन्नाटा छा गया.

चूरू में सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत

जानकारी अनुसार गांव ठठावता निवासी करणी सिंह और श्रवण सिंह अपने परिवार के लोगों के साथ बोलेरो में सवार होकर देशनोक करणी माता के धोक लगाने गए थे. मंगलवार सुबह करीब 4 बजे वापिस आते समय गांव देशनोक के पास ही सामने से आ रही बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. जिससे 7 जनों की घटनास्थल पर ही दुखद मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि इस घटना में कार में सवार 40 वर्षीय करणी सिंह, उसकी 35 वर्षीय पत्नी मिना कंवर, 38वर्षीय बहिन शायर कंवर, 45वर्षीय श्रवण सिंह, 23वर्षीय कार चालक श्रवण शर्मा, बिंदु कंवर और बबलू कंवर की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें से 4 मृतक गांव ठठावता के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: वोटर्स को लुभाने के लिए खाने-पानी की पूरी व्यवस्था, खुलेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां

वहीं इस घटना के बाद आर्मी से सेवा निवृत्त करणी सिंह और उसकी पत्नी मीना कंवर का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ. साथ ही श्रवण सिंह और श्रवण शर्मा का भी यही अंतिम संस्कार किया गया. अन्य रिश्तेदारों का शव उनके गांव भेज दिया गया, जिनका अपने गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

वहीं गांव के लोगों को सूचना मिलने के तुरंत बाद मृतक परिवार के घर में पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधवाने का काम कर रहे हैं. इस हादसे से पूरा गांव सदमे में है और पूरे गांव में चूल्हे तक नहीं जले हैं. साथ ही गांव में शोक का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि मतकों में चार इसी गांव के निवासी हैं और तीन मृतक इसी परिवार के करीबी रिश्तेदार हैं.

यह भी पढ़ें- पढ़ें- बांसवाड़ा के घाटोल में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तस्करी के लिए जा रही खैर की लकड़ी से भरी पिकअप जब्त

वहीं इस दुखद घटना की सूचना पर विधायक अभिनेश ने भी गांव ठठावता पहुंचकर परिवार वालों से मिले. साथ ही विधायक अभिनेश ने जिला कलक्टर से वार्ता कर मृतक परिजनों को मुख्यमंत्री कोष से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं विधायक महर्षि ने भी एक-एक लाख की सहायता देने की घोषणा की.

चूरू. बीकानेर जिले के देशनोक के पास हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. मृतक रतनगढ़ तहसील के गांव ठठावता चार लोग रहने वाले थे . जब इस हादसे की खबर गांव ठठावता में पहुंची, तो गांव में शोक की लहर दोड़ गई. मंगलवार देर शाम को चारों जन का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया. इस दुखद घटना से गांव के सभी वर्ग के लोगों की आंखे नम हो गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद गांव की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हो गई. साथ ही गांव की गलियों में सन्नाटा छा गया.

चूरू में सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत

जानकारी अनुसार गांव ठठावता निवासी करणी सिंह और श्रवण सिंह अपने परिवार के लोगों के साथ बोलेरो में सवार होकर देशनोक करणी माता के धोक लगाने गए थे. मंगलवार सुबह करीब 4 बजे वापिस आते समय गांव देशनोक के पास ही सामने से आ रही बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. जिससे 7 जनों की घटनास्थल पर ही दुखद मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि इस घटना में कार में सवार 40 वर्षीय करणी सिंह, उसकी 35 वर्षीय पत्नी मिना कंवर, 38वर्षीय बहिन शायर कंवर, 45वर्षीय श्रवण सिंह, 23वर्षीय कार चालक श्रवण शर्मा, बिंदु कंवर और बबलू कंवर की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें से 4 मृतक गांव ठठावता के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: वोटर्स को लुभाने के लिए खाने-पानी की पूरी व्यवस्था, खुलेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां

वहीं इस घटना के बाद आर्मी से सेवा निवृत्त करणी सिंह और उसकी पत्नी मीना कंवर का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ. साथ ही श्रवण सिंह और श्रवण शर्मा का भी यही अंतिम संस्कार किया गया. अन्य रिश्तेदारों का शव उनके गांव भेज दिया गया, जिनका अपने गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

वहीं गांव के लोगों को सूचना मिलने के तुरंत बाद मृतक परिवार के घर में पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधवाने का काम कर रहे हैं. इस हादसे से पूरा गांव सदमे में है और पूरे गांव में चूल्हे तक नहीं जले हैं. साथ ही गांव में शोक का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि मतकों में चार इसी गांव के निवासी हैं और तीन मृतक इसी परिवार के करीबी रिश्तेदार हैं.

यह भी पढ़ें- पढ़ें- बांसवाड़ा के घाटोल में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तस्करी के लिए जा रही खैर की लकड़ी से भरी पिकअप जब्त

वहीं इस दुखद घटना की सूचना पर विधायक अभिनेश ने भी गांव ठठावता पहुंचकर परिवार वालों से मिले. साथ ही विधायक अभिनेश ने जिला कलक्टर से वार्ता कर मृतक परिजनों को मुख्यमंत्री कोष से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं विधायक महर्षि ने भी एक-एक लाख की सहायता देने की घोषणा की.

Intro:चूरू। बीकानेर जिले की देशनोक के पास सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए सात लोगों में से चार लोग रतनगढ़ तहसील के ठठावता गांव के रहने वाले थे। इन चार लोगों का देर शाम गांव में अंतिम संस्कार कर दिया दया। इससे पहले गांव में इस हादसे की सूचना मिलने पर माहौल गमगीन हो गया। लोगों ने अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद कर दिए।
हादसे में मौत के शिकार हुए गांव के करणी सिंह व उनकी पत्नी मीना का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। करणी सिंह आर्मी से रिटायर्ड थे। Body: करणी माता के दर्शन कर लोट रहे थे
हादसे का शिकार हुए लोग बीकानेर में देशनोक करणी माता के दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान देशनोक इलाके में ही पालना के आसपास सामने से आ रही बस से इनकी बोलेरो की टक्कर हो गई और यह लोग हादसे का शिकार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग गांव में पहुंचे। हादसे की सूचना के बाद गांव दुकानें बंद हो गई वही लोगों के घर के चूल्हे तब भी नहीं जले। स्थानीय विधायक अभिनेश महेश भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्होंने मृतक लोगों के परिजनों को एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
Conclusion:बाइट: अभिनेष महर्षि, विधायक रतनगढ़
देशनोक के पास सड़क हादसे में गांव ठठावता के चार लोग मौत का शिकार हो गए थे। मौत का शिकार हुए चार लोगों का गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जिला कलेक्टर को भी मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए बात की है। विधायक कोष से भी एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
Last Updated : Nov 13, 2019, 3:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.